टीएनबी कॉलेज में बीए व बीएससी पार्ट वन में 28 सितंबर तक नामांकन
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में भी बीए व बीएससी पार्ट वन में 20 फीसदी सीट की बढ़ोतरी कर दी गयी है. इसके साथ-साथ कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को छात्र-छात्राओं की चौथी चयन सूची जारी की. प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि 28 सितंबर तक नामांकन लिया जायेगा.
केमिस्ट्री में जेनरल ऑल बोर्ड के लिए 68.10, बीसी वन ऑल बोर्ड के लिए 58.50, बीसी टू ऑल बोर्ड के लिए 66.10, बीसी गर्ल्स ऑल बोर्ड के लिए 56.60 प्रतिशत तक मार्क्स निर्धारित है.
गणित जेनरल ऑल बोर्ड के लिए 75, एससी ऑल बोर्ड 57.80, बीसी वन ऑल बोर्ड 72.60, बीसी टू ऑल बोर्ड 74.10, बीसी गर्ल्स ऑल बोर्ड 67.90 प्रतिशत निर्धारित है. फिजिक्स जेनरल ऑल बोर्ड 73.50, बीसी वन ऑल बोर्ड 67, बीसी टू ऑल बोर्ड 70.10 व बीसी गर्ल्स ऑल बोर्ड 63.10 प्रतिशत निर्धारित है.
जूलॉजी जेनरल ऑल बोर्ड 70.70, एससी ऑल बोर्ड 56.80, बीसी वन ऑल बोर्ड 67.40, बीसी टू ऑल बोर्ड के लिए 68.40 प्रतिशत अंक निर्धारित है.
इकोनॉमिक्स जेनरल ऑल बोर्ड 62, बीसी वन ऑल बोर्ड 56, बीसी टू ऑल बोर्ड 61.60 व बीसी गर्ल्स ऑल बोर्ड 60.50 निर्धारित है.
भूगोल जेनरल ऑल बोर्ड 67.60, एससी ऑल बोर्ड 51, बीसी वन ऑल बोर्ड 63.10, बीसी टू ऑल बोर्ड 66.60 व बीसी गर्ल्स ऑल बोर्ड के लिए 60 प्रतिशत अंक निर्धारित है.
राजनीति विज्ञान जेनरल ऑल बोर्ड 62.60, एससी ऑल बोर्ड 52.20, बीसी वन ऑल बोर्ड 61.20, बीसी टू ऑल बोर्ड 62.40 व बीसी गर्ल्स ऑल बोर्ड के लिए 61 प्रतिशत अंक निर्धारित है. अंगरेजी जेनरल ऑल बोर्ड 66.30, बीसी वन ऑल बोर्ड 56.80, बीसी टू ऑल बोर्ड 63 व बीसी गर्ल्स ऑल बोर्ड 60.70 प्रतिशत अंक निर्धारित है.
इतिहास जेनरल ऑल बोर्ड 67.20, टीएनबी 56.50, एससी ऑल बोर्ड 63, टीएनबी 52.10, बीसी वन ऑल बोर्ड 67.10, टीएनबी 55.30, बीसी टू ऑल बोर्ड 66.60, टीएनबी 56.10 और बीसी गर्ल्स टीएनबी के छात्रों के लिए 53.70 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है.