इस बाबत सोमवार को घेराव के बाद कुलपति से वार्ता करने पहुंची छात्रओं ने सवाल उठाया कि इतना पुराना कोर्स, कई उपलब्धियां, तो फिर विभाग बंद क्यों हो. छात्राओं ने कहा कि उन्हें कुलाधिपति से कोई मतलब नहीं. वह केवल कुलपति को जानती हैं. किसी भी शर्त में ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स को स्थायी मान्यता मिलनी चाहिए. छात्रओं ने आरोप लगाया कि कोर्स का अनुमोदन स्थापना के समय ही हो जाना चाहिए था. लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. इस मौके पर छात्र समागम की ओर से विशाल कुमार, प्रिंस आलम, गगन सिंह, नियाज अंजुम, तौसीन शबाब, सैफ, अशरफ, प्रीति, ऋषिका व आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी, प्रवीण, राजेश, जियाउद्दीन, नीरज, उत्तम, अमित, अमोद, निर्भय, रंजन आदि मौजूद थे.
Advertisement
कई उपलब्धियां, सबसे पुराना कोर्स, तो बंद क्यों हो विभाग
भागलपुर: एसएम कॉलेज में यूजीसी प्रायोजित कोर्स ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) की स्थापना वर्ष 1995 में की गयी थी. अब तक लगभग 650 छात्रएं इस विभाग से पढ़ाई कर चुकी हैं और अधिकतर छात्रएं किसी न किसी अच्छे जॉब को प्राप्त कर चुकी हैं. इस बाबत सोमवार को घेराव के बाद कुलपति से […]
भागलपुर: एसएम कॉलेज में यूजीसी प्रायोजित कोर्स ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) की स्थापना वर्ष 1995 में की गयी थी. अब तक लगभग 650 छात्रएं इस विभाग से पढ़ाई कर चुकी हैं और अधिकतर छात्रएं किसी न किसी अच्छे जॉब को प्राप्त कर चुकी हैं.
ऐसा है कोर्स का क्रेज : कॉलेज के एक कर्मी से जानकारी मिली कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सबसे पुराने व्यावसायिक कोर्स में ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स भी शामिल है. इस कोर्स की पढ़ाई कर वर्ष 1998 में पहला बैच पास आउट हुआ था. अब तक 15 बैच पास आउट हो चुका है. शुरू के पांच सत्र में 30 छात्रओं का नामांकन प्रत्येक सत्र में होता था. इसके बाद प्रत्येक बैच में 50 छात्रओं का नामांकन होने लगा. अब इस विभाग से पास आउट बड़ी संख्या में छात्रएं बैंकिंग के क्षेत्र में हैं. फिलहाल भागलपुर के विभिन्न बैंक में नियुक्त दो पीओ इसी विभाग से पास आउट हैं.
इसलिए करते हैं ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स : इस कोर्स की पढ़ाई ऑफिस मैनेजर, पर्सनल सेक्रेटरी व स्टेनोग्राफर पद की नौकरी के लिए होती है. वर्तमान में चार सत्र 2012-15 (पार्ट थ्री), 2013-16 (पार्ट टू), 2014-17 (पार्ट वन परीक्षार्थी), 2015-18 (नयी नामांकित) की 198 छात्राएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement