भागलपुर: ‘फैलिन’ का असर भागलपुर पर भी पड़ा. पिछले दो दिनों में तेज हवा व भारी बारिश से दर्जनों मकान गिर गये व जानमाल को भी नुकसान हुआ है. तेज बारिश के कारण पिथना कुरुडीह के मो हारिफ की पत्नी बीबी राजदा व दो बच्चे घर गिरने से गंभीर रूप से घायल है.
बारिश के कारण नदियामा पंचायत के कालिकापुर गांव के वैशाखी मंडल का बैल, प्रमोद तांती की बकरियां बारिश की भेंट चढ़ गयी. पिथना-कुरुडीह में मो फैयाज, मो गौहर, मो निजाम समेत करीब 50 लोगों का घर गिर गया. तरछा पंचायत के हरि नगर गांव में 40 व महादलित टोला में 50 से अधिक परिवारों का कच्च मकान ध्वस्त हो गया. शहर में सेवा निवृत्त बैंक कर्मी कमलनगर कॉलोनी के नित्यानंद सिंह के घर का अगला हिस्सा गिर गया है.