कहलगांव : कहलगांव थाना अंतर्गत हरिचंद्रपुर के दिग्घी बांध में मछली मारने को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में शनिवार को उपसरपंच मंगल मंडल को दो गोली मार कर जख्मी कर दिया गया.
इस विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी भी हो गये हैं. मंगल मंडल का उपचार जेएलएनएमसीएच भागलपुर में चल रहा है. डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. गोली लगने से शरीर से काफी मात्रा में खून निकलने से हालत बिगड़ गयी है.
कहलगांव थाना में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के राजू मंडल ने कहा है कि शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे पूरण मंडल उसके घर पर आया. उसने कहा कि एकचारी के गिरेंद्र महलदार व पंचायत के सरपंच नकुल मंडल तुम्हें और मंगल मंडल को फजलू मंडल के घर पर बुला रहे हैं.
वहां मछली मारने के विवाद का फैसला होगा. राजू मंडल उपसरपंच मंगल मंडल व अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा. वहां गिरींद्र महलदार व सरपंच नकुल मंडल के साथ कुछ असामाजिक तत्व बैठे थे. सरपंच व अन्य ने उससे कहा कि दो दिन पहले दिग्घी बांध में जो मछली मारी है, उसके लिए दो लाख रुपये दो. राजू मंडल के यह कहने पर कि इस बांध में हम लोग पूर्व से ही मछली मारते रहे हैं. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि इसे रंगदारी समझो. पैसे देने से इनकार करने पर सरपंच नकुल मंडल ने कहा कि यह इस तरह से पैसा नहीं देगा.
इसके बाद गाली-गलौज करते हुए फजलू मंडल व गजलू मंडल को सरपंच ने गोली मारने को कहा. उसके आदेश पर फजलू मंडल ने गोली चला दी, जो मंगल मंडल को कमर के नीचे लगी. गजलू मंडल की गोली पेट को घायल करते हुए बगल से निकल गयी. गोली लगने से मंगल बेहोश होकर गिर गया. राजू मंडल उसे उठाने लगा, तो सरपंच नकुल मंडल ने उस पर ऊपर गड़ासा से प्रहार किया, जिससे उसकी बांह जख्मी हो गयी. पूरन मंडल, झव्वन मंडल, लक्की मंडल, पप्पू मंडल, डबली मंडल, सन्नी मंडल, मिथुन मंडल, छविलाल मंडल ने पीट कर मुकेश मंडल व अनंत मंडल को भी जख्मी कर दिया.
वहीं दूसरे पक्ष के फजलू मंडल ने मंगल मंडल सहित 10 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.