Advertisement
मतदाता जागरूकता के लिए एक्शन प्लान करें तैयार
भारतीय निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग ने की चुनावी समीक्षा भागलपुर : भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को तीन अलग-अलग प्रमंडलों के चुनावी समीक्षा की. इसमें चुनाव पूर्व की गयी तैयारियों की जानकारी ली गयी. आयोग ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(स्वीप) का एक्शन प्लान तैयार किया […]
भारतीय निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग ने की चुनावी समीक्षा
भागलपुर : भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को तीन अलग-अलग प्रमंडलों के चुनावी समीक्षा की. इसमें चुनाव पूर्व की गयी तैयारियों की जानकारी ली गयी. आयोग ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(स्वीप) का एक्शन प्लान तैयार किया जाये.
इवीएम व वीवीपैट की ट्रेनिंग करवाये. आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कराने सहित भगोड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये कहा गया. उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा व राज्य निर्वाचन आयोग से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन व अरविंद कुमार चौधरी ने भागलपुर, पूर्णिया व तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा में मतदाता जागरूकता की कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया.
मौके पर एसएसपी विवेक कुमार, एसपी नवगछिया पंकज कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ताश्यामल किशोर पाठक, उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement