पीएम का संबोधन दिशाहीन था. रैली में उपस्थिति अन्य रैलियों से कम थी व लोगों के बीच उत्साह की भारी कमी थी. रैली में पीएम ने चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में तीन लाख तेहत्तर हजार करोड़ की जो घोषणा की है, वह बिहार का अपना हक है. यह पैकेज 2020 तक मिलने की संभावना है.
दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक चौधरी व उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ आवास पर मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया. सीटों के चयन को लेकर चर्चा ह्ई. कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में कहा कि रैली में कांग्रेस अध्यक्ष के आने से महागंठबंधी मजबूत हुआ है. कांग्रेस पूरे ताकत से चुनाव लड़ेगी. विधान सभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जरूरत के अनुसार आयेंगे. पहले महागंठबंधन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे. अब विरोधियों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में शिरकत को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.