14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीपैड से मंच तक पहुंचा पीएम का कारकेड

भागलपुर. परिवर्तन रैली को लेकर 13 अग्निशमन दस्ता टीम की हवाई अड्डा सहित चौक -चौराहों पर तैनाती की गयी है. इसमें बांका, हवेली खड़गपुर, नवगछिया, तारापुर, पीरपैंती, सबौर, सुलतानगंज व जिला मुख्यालय की अग्निशमन दस्ता की टीमें शामिल होगी. हवाई अड्डा में चार बड़ी गाड़ी के साथ अग्निशमन टीम होगी. इसमें दो मंच व दो […]

भागलपुर. परिवर्तन रैली को लेकर 13 अग्निशमन दस्ता टीम की हवाई अड्डा सहित चौक -चौराहों पर तैनाती की गयी है. इसमें बांका, हवेली खड़गपुर, नवगछिया, तारापुर, पीरपैंती, सबौर, सुलतानगंज व जिला मुख्यालय की अग्निशमन दस्ता की टीमें शामिल होगी. हवाई अड्डा में चार बड़ी गाड़ी के साथ अग्निशमन टीम होगी. इसमें दो मंच व दो रनवे पर खड़ी रहेगी.

मुख्यालय में एक गाड़ी, कोतवाली थाना में एक गाड़ी, स्टेशन चौक पर एक गाड़ी, तिलकामांझी चौक पर एक गाड़ी व जीरोमाइल चौक पर एक गाड़ी की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम को लेकर पटना से आये अधिकारी भी वहां तैनात रहेंगे. जिला अग्निशमन पदाधिकारी भागवत चौधरी ने बताया कि रैली को लेकर अग्निशमन टीम पूरी तरह तैयार है.

आज निजी स्कूल बंद रहेंगे
परिवर्तन रैली को लेकर मंगलवार को निजी स्कूल प्रबंधन समिति ने बंद रखने का निर्णय लिया. माउंट असीसि, सेंट टेरेसा, सेंट जोसेफ, माउंट कॉर्मेल, डीएवी स्कूल, वीजे सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य स्कूल भी बंद रहेंगे. जबकि नवयुग विद्यालय में कक्षा स्थगित रहेगी.
एसपीजी पूरी तरह मुस्तैद
पीएम हवाईअड्डा मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से 1100 फुट की दूरी पर स्थित मंच तक बुलेट प्रूफ गाड़ी से जायेंगे. उस मैदान में ही उतर कर वहीं से उड़ान भरनी है इसलिए सुरक्षा को लेकर ज्यादा थ्रेट नहीं. इसके बावजूद एसपीजी की नजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बिंदु पर है. सोमवार को हुए कारकेड के पूर्वाभ्यास पर एसपीजी अधिकारियों की पैनी नजर थी.
कारकेड का पूर्वाभ्यास पूरा होने के बाद एसपीजी अधिकारियों ने लोकल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की.
ड्राइवर के चरित्र का हुआ सत्यापन
पीएम के कारकेड में शामिल गाड़ियों के ड्राइवरों का चरित्र का सत्यापन किया गया. एसपीजी के निर्देश पर ऐसा किया गया. यह देखा गया कि ड्राइवर सरकारी हो न कि प्राइवेट. ड्राइवर का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो. वह शराब न पीता हो. सभी ड्राइवर को रैली वाले दिन साफ कपड़े और जूते पहन कर आने के लिए कहा गया.
बारिश ने चिंता बढ़ायी
सोमवार को दोपहर में भारी बारिश से हवाई अड्डा मैदान में कई जगहों पर पानी जमा हो गया. मैदान पर जगह-जगह दलदली जमीन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी. हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद जतायी है.
भागलपुर की चाय पीयेंगे नरेंद्र मोदी
भागलपुर: एक सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंग के धरती पर आगमन होगा. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का अंग की धरती पर पहला आगमन है. इसके पूर्व 15 महीना पहले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहनवाज हुसैन के प्रचार के लिए सैंडिस कंपाउंड आये हुए थे. मंगलवार को हवाई अड्डा मैदान में मंच पर पीएम मोदी सिर्फ पानी और भागलपुर की चाय पीयेंगे. भागलपुर आने पर उनके खाना का इंतजाम तो भाजपा के सदस्य करेंगे. लेकिन पीएम सिर्फ भागलपुर के चाय की चुस्की लेंगे. भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी.
भागलपुरी सिल्क और मंजूषा पेंटिंग किया जायेगा भेंट
मंच पर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर भागलपुरी सिल्क और मंजूषा पेंटिंग भेंट किया जायेगा. बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे उन्हें मंजूषा आर्ट भेंट करेंगे. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सह रैली के संयोजक सैयद शाहनवाज हुसैन सिल्क की चादर उन्हें भेंट करेंगे.

भागलपुर: प्रधानमंत्री की रैली को लेकर एसपीजी की टीम ने सोमवार को देर शाम जेएलएनएमसीएच का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन की ओर से की गयी तैयारी का जायजा लिया. एसपीजी की टीम ने आइसीयू में रिजर्व किये गये 8 बेड और इमरजेंसी वार्ड के अलावा पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इसके अलावा पीएम की कारकेट के साथ चलने वाले 1099 नंबर वाले एंबुलेंस गाड़ी,जीवन रक्षक दवाई, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि की तैयारी के बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से जानकारी ली. करीब आधे घंटे तक निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से की गयी तैयारी से एसपीजी की टीम संतुष्ट थे.
पीएम के कारकेड के साथ रहेगी तीन एंबुलेंस : पीएम के कारकेड के साथ तीन एंबुलेंस साथ-साथ चलेगी. जेएलएनएमसीएच से एक एंबुलेंस 1099 रहेगी, जो हाइटेक इसीजी, एक्स-रे, एनेस्थिसिया आदि सुविधाओं से लैस है. एंबुलेंस को ब्लड यूनिट, बीपी मशीन, जीवन रक्षक दवा आदि से सुसज्जित कर दिया गया है. इसके अलावा सदर अस्पताल की दो एंबुलेंस भी पीएम के कारकेड में शामिल रहेगी.
डॉक्टरों की बनी मोबाइल टीम : पीएम रैली को लेकर डॉक्टरों की दो टीम बनायी गयी है. एक मोबाइल टीम होगी, जो सभा स्थल पर तैनात रहेगी. वहीं दूसरी टीम जेएलएनएमसीएच में सुबह 10 बजे से देर शाम तक तैनात रहेगी. मोबाइल टीम में डॉ केसी मंडल( विभागाध्यक्ष, मेडिसिन), डॉ उपेंद्र नाथ (विभागाध्यक्ष, शल्य विभाग), डॉ एनके वर्मा (विभागाध्यक्ष, निश्चेतना विभाग), डॉ डीके सिंह ( विभागाध्यक्ष, हड्डी विभाग), डॉ कैलाश चौधरी (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) व सहायक के रूप में राजेश कुमार, कुमार गौरव, वेद प्रकाश आदि को शामिल किया गया है.
पटना से पहुंचे हृदय रोग के डॉक्टर : अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग से चिकित्सकों की एक टीम सोमवार को पहुंच गयी है. मेडिकल अस्पताल में हृदय रोग से जुड़े डॉक्टर नहीं रहने के कारण पटना से डॉक्टर को बुलाया गया है.
मुख्य गेट से सिर्फ एंबुलेंस गाड़ी का ही होगा प्रवेश : मेडिकल अस्पताल के मुख्य गेट से किसी भी प्रकार की गाड़ी की इंट्री बंद कर दी गयी है. डॉक्टर, नर्स समेत सभी स्टाफ का प्रवेश पास के जरिये ही होगा. एक सितंबर को मरीजों व परिजनों की इंट्री मुख्य गेट से नहीं, बल्कि अधीक्षक कार्यालय के जरिये इन डोर वार्ड में होगी. इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड के मेन गेट को भी बंद कर दिया गया है. मंगलवार को सभी डॉक्टर, नर्स, ट्रॉली मैन, सफाई कर्मी व अन्य स्टाफ भी यूनिफार्म में रहेंगे. डॉक्टरों, नर्सो व कर्मचारियों की छुट्टी एक सितंबर को रद्द कर दी गयी है.
सदर अस्पताल के अलावा सबौर, नाथनगर व गोराडीह पीएचसी भी रहेंगे अलर्ट
सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट मोड में कर दिया गया है. सदर अस्पताल में किसी भी आपात व्यवस्था से निबटने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बना दी गयी है. मेडिकल टीम में डॉ एके दास, डॉ विनय कृष्ण सिंह और एनथेसिया के मनोज यादव को रखा गया है. इसके अलावा भागलपुर के आसपास के पीएचसी सबौर, नाथनगर और गोराडीह को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. इन पीएचसी सेंटरों पर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की तैनाती रहेगी और सभी पीएचसी पर एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
सभा स्थल पर ब्लड ग्रुप के चार यूनिट खून रिजर्व
पीएम के ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव के चार यूनिट व अन्य ग्रुप के 20 यूनिट खून रिजर्व कर लिया गया है. इसके अलावा ए-पॉजिटिव वाले जेएलएनएमसीएच के सजर्री विभाग के डॉ गोपाल नारायण सिंह व पुलिस बल के दो जवान सभा स्थल पर तैनात रहेंगे.
हवाई अड्डा में सभा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री ‘नमो’
भागलपुर: 203 एकड़ में फैले हवाईअड्डा में मंगलवार को दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की सभा होगी. इससे पहले 1995 में पीवी नरसिम्हा राव ने यहां सभा की थी. इस मैदान में होनेवाली सभा में चार लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.
पहले भी बना था मंच : व्यवसायी पंकज कुमार बताते हैं कि 1995 में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर ठाकुर के चुनाव प्रचार के लिए पीवी नरसिम्हा राव आये थे. तभी उनकी सभा के लिए मंच बनाया गया था, जो अब भी उनकी याद दिलाता है. फिर नरेंद्र मोदी के लिए भी नये मंच का निर्माण कराया गया है.
गंगा पुल का हुआ था उद्घाटन कार्यक्रम : 2001 में मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, सांसद सुबोध राय द्वारा विक्रमशिला गंगा पुल निर्माण के बाद उद्घाटन कार्यक्रम हुआ था. पुल निर्माण की खुशी में यहां पर सांस्कृतिक आयोजन भी हुआ था.
कई प्रधानमंत्रियों का हवाई अड्डा कर चुका है स्वागत : पीवी नरसिम्हा राव के अलावा हवाई अड्डा पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी एवं अटल बिहारी वाजपेयी के कदम भी पड़ चुके हैं और उनका स्वागत हवाई अड्डा में किया गया है. चूंकि वे भागलपुर हवाई जहाज से आये थे और हवाई अड्डा पर उतर कर गंतव्य स्थान की ओर बढ़े थे.
पूरे शहर में हाई अलर्ट, चाक -चौबंद रहेगी व्यवस्था
पीएम के आगमन को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शहर को हाइअलर्ट जोन बना दिया गया है. मैदान स्थित मंच और उसके आसपास की सुरक्षा की जिम्मेवारी एसपीजी ने संभाल रखी है. आठ जिलों की पुलिस पहुंच चुकी है. हवाई अड्डा मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
सुबह आठ बजे मैदान पहुंच जायेंगे पुलिस अधिकारी : पीएम की रैली को लेकर हवाई अड्डा मैदान में पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुबह 8 बजे से ही हो जायेगी. विभिन्न जिलों से आये डीएसपी रैंक के कई अधिकारियों की ड्यूटी मैदान पर लगायी गयी है. वैसे डीएसपी की तैनाती की गयी है जो पहले कभी भागलपुर में काम कर चुके हैं. मंच की सुरक्षा एसपीजी के जिम्मे होगी जबकि मंच के पीछे एटीएस के अधिकारी होंगे. बीएमपी के पुरुष और महिला बटालियन के अलावा एसटीएफ की भी मैदान पर तैनाती होगी.
किस गाड़ी में कौन होगा वह तय है : पीएम के कारकेड में किस गाड़ी में कौन बैठेगा यह पहले से ही तय है. पीएम के साथ आने वाले केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सुरक्षा में लगे अधिकारी कारकेड में शामिल होंगे. सभी गाड़ियों की नंबरिंग हो चुकी है. पीएम के भाषण के बाद हेलीपैड तक वापस जाने के लिए भी गाड़ियों की नंबरिंग कर दी गयी है.
एसपीजी के अलावा कोई भी हथियारबंद नहीं होगा : पीएम के कारकेड में सिर्फ एसपीजी के अधिकारी ही हथियारबंद होंगे. एसपीजी के अलावा किसी भी अधिकारी के पास कोई हथियार नहीं होगा. कारकेड में स्पेशल ब्रांच के अधिकारी और एटीएस अधिकारी के अलावा लोकल पुलिस शामिल होगी.
डीएम और एसपी की गाड़ी कारकेड में नहीं होगी : प्रधानमंत्री के कारकेड में 21 गाड़ियां तो होंगी पर उनमें डीएम और एसपी की गाड़ी नहीं होगी. कारकेड में शामिल होने वाली गाड़ियों की लिस्ट और उसमें बैठने वाले वीआइपी लोगों के अलावा उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारियों के नाम पीएमओ से तय होते हैं.
सबसे आगे अलार्म कार,अंत में टेल कार : हवाई अड्डा मैदान में हेलीपैड पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मंच तक जाने के लिए पीएम के कारकेड में कुल 21 गाड़ियां होंगी. सबसे आगे अलार्म कार होगी. उसके बाद पायलट कार. अंत सबसे अंत में टेल कार होगी. कारकेड में जैमर कार के अलावा एंबुलेंस भी होगा जिसमें डॉक्टर और नर्स की टीम होगी. कारकेड में सफारी, इन्नोवा, जाइलो, स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां शामिल होंगी. हेलीपैड से मंच तक की दूरी लगभग 1100 फुट है. हेलीपैड से मंच तक पहुंचने में 2 से 3 मिनट का समय लग सकता है.
आज जेल में मुलाकाती को नहीं मिलेगी अनुमति : पीएम की रैली को देखते हुए मंगलवार को कैंप और सेंट्रल जेल में मुलाकातियों को कैदी से मिलने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है. जेल की बाउंड्री के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी.
मंच के पीछे और दाहिने तरफ नो मेंस लैंड होगा : पीएम की रैली के लिए बने मुख्य मंच के पीछे नो मेंस लैंड होगा. मंच के पीछे मजिस्ट्रेट, एटीएस और लोकल पुलिस के जवान होंगे. मंच के दाहिने तरफ कुछ फुट छोड़ कर नो मेंस लैंड होगा. नो मेंस लैंड में पीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारी के अलावा कोई नहीं घुस पायेगा.
15 वाच टावर से रखी जायेगी नजर : हवाई अड्डा मैदान में कुल 15 वाच टावर बनाये गये हैं. वाच टावर से हथियारबंद जवान पूरे मैदान पर नजर रखेंगे. वाच टावर की संख्या पहले 10 तय की गयी थी जिसे बाद में बढ़ा दिया गया.
कुल 11 गेट, आम लोगों के लिए 9 : हवाई अड्डा में प्रवेश के लिए कुल 11 गेट बनाये गये हैं. उत्तर की तरफ 8 और पूर्व की तरफ 3 गेट होंगे. उत्तर के 6 और पूर्व के तीनों ही गेट आम लोगों के लिए होगा. पहले 16 गेट बनाने का फैसला लिया गया था जिसे एसपीजी ने कम कर दिया. 11 में 9 गेट से लोग मैदान में प्रवेश कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें