9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाभिमान नहीं, बिहार के अपमान की रैली थी

भागलपुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के आवास पर प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि लालू, नीतीश ओर सोनिया की स्वाभिमान रैली नहीं, बिहार के अपमान की रैली थी. पीएम नरेंद्र मोदी के क्षेत्रीय रैली से भी स्वाभिमान रैली में आयी भीड़ की संख्या बहुत […]

भागलपुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के आवास पर प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि लालू, नीतीश ओर सोनिया की स्वाभिमान रैली नहीं, बिहार के अपमान की रैली थी. पीएम नरेंद्र मोदी के क्षेत्रीय रैली से भी स्वाभिमान रैली में आयी भीड़ की संख्या बहुत कम थी.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हवाई अड्डा मैदान होने वाली परिवर्तन रैली अभूतपूर्व होगी. उन्होंने कहा कि रैली की गूंज सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में है. बिहार के चुनाव में महागंठबंधन के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. सिर्फ मोदी जी को कैसे रोका जाये, इस बात पर यह चुनाव लड़ा जा रहा है. स्वाभिमान रैली में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही है.

स्वाभिमान रैली में लालू, नीतीश और शरद यादव के पहले सोनिया गांधी का भाषण दिया गया. सोनिया गांधी ने लालू के शासन की जम कर तारीफ की. लेकिन कांग्रेस के यूपीए शासन काल में टू जी और कोयला घोटाला हुआ. लेकिन इस बार टू जी स्पेक्ट्रम का एक लाख, दस हजार करोड़ ओर तीन लाख करोड़ में टेंडर हुआ . बिहार में विकास के बदले सिर्फ राजनीति हो रही है. 21 पिछड़े जिलों की सूची राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी, लेकिन भागलपुर का नाम नहीं जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि 20 करोड़ से भागलपुर दरभंगा में टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किये जायेंगे.

लालू प्रसाद कहते हैं कि वह जंगल राज नहीं था मंडल राज था. श्री प्रसाद ने कहा कि लालू इस जंगल राज टू को मंडल राज टू बताते हैं, जबकि सच सभी को पता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता बिहार का विकास व बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि जिले में टू जी के 56 और थ्री जी के 19 टावर लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में 20 नये टावर लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें