उन्होंने कहा कि मंगलवार को हवाई अड्डा मैदान होने वाली परिवर्तन रैली अभूतपूर्व होगी. उन्होंने कहा कि रैली की गूंज सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में है. बिहार के चुनाव में महागंठबंधन के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. सिर्फ मोदी जी को कैसे रोका जाये, इस बात पर यह चुनाव लड़ा जा रहा है. स्वाभिमान रैली में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही है.
स्वाभिमान रैली में लालू, नीतीश और शरद यादव के पहले सोनिया गांधी का भाषण दिया गया. सोनिया गांधी ने लालू के शासन की जम कर तारीफ की. लेकिन कांग्रेस के यूपीए शासन काल में टू जी और कोयला घोटाला हुआ. लेकिन इस बार टू जी स्पेक्ट्रम का एक लाख, दस हजार करोड़ ओर तीन लाख करोड़ में टेंडर हुआ . बिहार में विकास के बदले सिर्फ राजनीति हो रही है. 21 पिछड़े जिलों की सूची राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी, लेकिन भागलपुर का नाम नहीं जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि 20 करोड़ से भागलपुर दरभंगा में टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किये जायेंगे.
लालू प्रसाद कहते हैं कि वह जंगल राज नहीं था मंडल राज था. श्री प्रसाद ने कहा कि लालू इस जंगल राज टू को मंडल राज टू बताते हैं, जबकि सच सभी को पता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता बिहार का विकास व बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि जिले में टू जी के 56 और थ्री जी के 19 टावर लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में 20 नये टावर लगाये जायेंगे.