किसी तरह आसपास के लोगों ने मुश्किल से उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले गये, लेकिन डॉक्टर ने उपचार करने से मना कर दिया. फिर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गये. वहां डॉक्टर ने राजा को मृत घोषित कर दिया. उनका आरोप है कि अस्पताल में उनके पुत्र की सांस चल ही रही थी और अस्पताल से घर लाने के बाद राजा ने दम तोड़ दिया.
Advertisement
स्नान करने गया छात्र गंगा में डूबा, मौत
भागलपुर: दुधिया मंदिर गोला घाट गंगा में सोमवार की दोपहर दो बजे स्नान करने गये छात्र राज उर्फ राजा कुमार (15) की डूब कर मौत हो गयी. राजा टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में 10वीं का छात्र था. मौत की खबर से विषहरी स्थान गोला घाट के समीप घर में सन्नाटा पसर गया. राजा के पिता त्रिलोकी […]
भागलपुर: दुधिया मंदिर गोला घाट गंगा में सोमवार की दोपहर दो बजे स्नान करने गये छात्र राज उर्फ राजा कुमार (15) की डूब कर मौत हो गयी. राजा टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में 10वीं का छात्र था. मौत की खबर से विषहरी स्थान गोला घाट के समीप घर में सन्नाटा पसर गया. राजा के पिता त्रिलोकी राम ने बताया कि बिना किसी को बताये दोपहर 12 बजे राजा घर से स्नान करने के लिए गोला घाट गया था. स्नान करने के दौरान वह डूबने लगा.
परिजनों ने कहा कि मायागंज अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से उसके बेटे की मौत हो गयी. बेटे की मौत से मां नीलम देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मां की हालत देख पड़ोसियों की आंख भर आयी थी. घटना के बाद राजा के घर के बाहर मुहल्लेवासियों की भीड़ लगी थी. सभी अपनी शोक-संवेदना प्रकट कर रहे थे. राजा इकलौता पुत्र था. पांच बहनें भी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजा स्वभाव से बहुत मिलनसार और पढ़ने में अच्छा था. किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करता था. राजा की मौत से मुहल्ले के लोग सदमे में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement