Advertisement
स्टेशन के दोनों मुख्य द्वार सहित अन्य सभी रास्ते सील
भागलपुर: पीएम की परिवर्तन रैली को लेकर रेल पुलिस ने स्टेशन के दोनों मुख्य द्वार सहित दूसरे सभी रास्ते को बंद कर दिया है. दोनों मुख्य द्वार का आधा-आधा हिस्सा छोड़ा है, उसमें भी बैरियर लगा दिया गया है. केवल वीआइपी गाड़ियों और यात्रियों को स्टेशन जाने के लिए मिलेगा. बंद होने वाले रास्तों में […]
भागलपुर: पीएम की परिवर्तन रैली को लेकर रेल पुलिस ने स्टेशन के दोनों मुख्य द्वार सहित दूसरे सभी रास्ते को बंद कर दिया है. दोनों मुख्य द्वार का आधा-आधा हिस्सा छोड़ा है, उसमें भी बैरियर लगा दिया गया है. केवल वीआइपी गाड़ियों और यात्रियों को स्टेशन जाने के लिए मिलेगा. बंद होने वाले रास्तों में पश्चिमी मुख्य द्वार से सटे दो गेट, शौचालय के नजदीक एक गेट शामिल है. सोमवार शाम चार बजे तक ऑटो स्टैंड को खाली करने का निर्देश दिया गया है, ताकि पोर्टिको को सील किया जा सके.
450 अतिरिक्त जवान स्टेशन की सुरक्षा के लिए पहुंचे भागलपुर : रविवार शाम तक 350 अतिरिक्त जवार स्टेशन की सुरक्षा के लिए भागलपुर पहुंच चुके हैं, जिसमें करीब 150 आरपीएफ व आरपीएसएफ व राजकीय रेल पुलिस की सहयोग के लिए 300 की संख्या में जवान पहुंचे हैं. पहुंचने वाले जवानों में तकरीबन आधा जवान सादे लिबास में हैं, जो जगह-जगह स्टेशन की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. दूसरी ओर श्रवणी मेले की डय़ूटी से भी 70 से अधिक आरपीएसएफ व आरपीएफ भागलपुर लौट चुके हैं. आरपीएफ के पास पहले का 125 जवानों का स्ट्रैंथ हो गया है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंगाया दो डॉग स्क्वायड
रेल प्रशासन ने स्टेशन के सुरक्षा की दृष्टिकोण से दो डॉग स्क्वायड मंगाया है. रविवार को रेल पुलिस ने मंगाये गये डॉग स्क्वायड से ट्रेनों की जांच की. रेल पुलिस ने गया-हावड़ा एक्सप्रेस और सुपर एक्सप्रेस की जांच डॉग स्क्वायड से की.
सीसीटीवी कैमरे से रखा जायेगा संदिग्धों पर नजर : स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कर लिया गया है. संदिग्धों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. इसको लेकर कंट्रोल रूम में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गयी है.
एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों की होगी जांच : पीएम के लौटने तक एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों की जांच होगी. हर यात्री की जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement