भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र भीखनपुर तीन नंबर झोपड़पट्टी के समीप शनिवार देर शाम पुरानी दुश्मनी में अपराधियों ने बरहपुरा के मो जब्बार को गोली मार कर जख्मी कर दिया. युवक के जांघ में गोली लगी है. जख्मी युवक का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताया है.
मो जब्बार ने उत्तर टोला बरहपुरा के मो भोलू व मो छोटू को नामजद कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवक ने पुलिस को बताया कि घटना की शाम वह एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल कर झोपड़पट्टी के रास्ते बाइक से बरहपुरा घर जा रहा था.
तभी मो भोलू व मो छोटू बाइक सामने खड़ा कर रुपये मांगने लगे. विरोध करने पर उनलोगों ने जांघ में गोली मार दी व जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिये. स्थानीय लोगों ने मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि गोली मारने की जांच चल रही है. पूर्व में एक लड़का के हत्या मामले में युवक का पिता मो जरीफ जेल काट चुका है. जमानत पर बाहर है. दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही है. पुलिस घटना से जुड़े तमाम बिंदु पर जांच कर रही है.