14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ निर्माण मंत्री ने कार्यपालक अभियंताओं को लगायी फटकार, पूछा इतने दिन से काम कर रहे थे या बैठे थे, डीएम साहब देखें

भागलपुर: डीआरडीए सभागार में बुधवार को पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने वर्ष 2014-15 व 2015-16 कीयोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पथ निर्माण मंत्री ने कार्यपालक अभियंताओं को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि इतने दिनों से काम कर रहे थे या बैठे थे. अगर इस तरह का काम होगा तो आपसे शो-कॉज पूछा जायेगा […]

भागलपुर: डीआरडीए सभागार में बुधवार को पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने वर्ष 2014-15 व 2015-16 कीयोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पथ निर्माण मंत्री ने कार्यपालक अभियंताओं को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि इतने दिनों से काम कर रहे थे या बैठे थे.

अगर इस तरह का काम होगा तो आपसे शो-कॉज पूछा जायेगा और कार्रवाई होगी. उन्होंने डीएम आदेश तितरमारे से कहा कि वह अपने स्तर पर योजना से संबंधित अभियंताओं की बैठक समय-समय पर बुलाएं और कार्यो की समीक्षा करें. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जितनी भी योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, उन पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी कोई असर नहीं होगा. उन योजनाओं की राशि निर्गत होने के बाद अगर संभव हुआ तो छोटी-छोटी जो भी योजनाएं होंगी, उनका जिलाधिकारी द्वारा भी शिलान्यास कराया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि जो योजना की राशि उपलब्ध करा दी गयी है, उनका निविदा जल्द निकाली जाये. इस अवसर पर सुलतानगंज विधायक सुबोध राय, कहलगांव विधायक सदानंद सिंह, पीरपैंती विधायक अमन पासवान, बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, महापौर दीपक भुवानिया, डीएम आदेश तितरमारे, डीडीसी अमित कुमार, प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहार मीणा, जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री नगर विकास योजना: पथ निर्माण मंत्री के सामने वर्ष 2015-16 के सभी प्रस्ताव जिला संचालन समिति के सामने पेश किये गये. इसमें कुछ विधायक अपने प्रस्ताव नहीं दे सके थे. मंत्री ने उन विधायकों की भी योजना अगले दो दिनों के भीतर ले लेने का निर्देश दिया. इसके बाद सभी प्रस्ताव पर सहमति दे दी गयी. सरकार ने वर्ष 2015-16 में योजना के तहत 95355426 रुपये दिये हैं. इसमें भागलपुर नगर निगम में 72641700, नगर परिषद सुलतानगंज 8944400, नगर पंचायत नवगछिया 8171900 व नगर पंचायत कहलगांव 5597400 रुपये मिला है.
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना: वर्ष 2015-16 के लिये किसी भी विधायकों ने नये काम का प्रस्ताव नहीं दिया था. इस कारण पथ निर्माण मंत्री ने 11 अप्रैल को जिला संचालन समिति के वर्ष 2014-15 के पारित प्रस्ताव को ही वर्ष 2015-16 में भी करवाये जाने की बात कही.
एनएच अधिकारी को फटकार
पथ निर्माण मंत्री ने भागलपुर-कहलगांव-पीरपैंती रोड पर एनएच पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इस कदर हो गयी है कि उससे होकर गुजरने में लोगों को डर लगने लगा है. उन्होंने एनएच पदाधिकारियों को सुबह नौ बजे कहलगांव विधायक सदानंद सिंह के साथ पूरी सड़क की हालत का मुआयना करने और इस निरीक्षण के बाद मार्ग की हालत में सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने कहा कि कहलगांव-पीरपैंती वाया विक्रमशिला रोड का टेंडर हो गया है. जल्द ही इस रोड का निर्माण शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें