खंजरपुर से मायागंज जाने वाले मार्ग में लगभग साढ़े पांच लाख की लागत से पांच सीटेड शौचालय व स्नानागार का निर्माण कराया गया, टाइल्स भी लगाये गये,लेकिन स्थिति भयावह है. शौचालय के टाइल्स पर गंदगी का अंबार है. शौचालय व स्नानगार गंदगी से पटा है. कोई शौचालय जाना नहीं चाहता है. निगम शौचालय को पीपीपी मोड पर चलाना चाहता था, लेकिन अभी तक इस शौचालय के लिए कोई एजेंसी निगम को नहीं मिल रही है, जो शौचालय को पीपीपी मोड पर चलाये. बरारी पुल घाट में शौचालय तो बनाये गये, लेकिन उसकी स्थिति खराब है.
शौचालय में पानी का टंकी गायब हो गया. लगे पाइप की स्थिति भी ठीक नहीं है. सबसे खराब स्थिति बरारी सीढ़ी घाट की है. साढ़े पांच लाख की लागत से बने पांच सीटेड शौचालय में स्थानीय दबंग लोगों ने ताला लगा रखा है. स्नान करने आये लोग व कांवरियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. हमेशा ताला लगा रहता है. रविवार को हजारों की संख्या में आने वाले कांवरियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.