9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय पर दबंगों का कब्जा

भागलपुर: नगर निगम की ओर से शहर के कई घाटों व वार्ड के कई जगहों पर लाखों रुपये की लागत से बने हाइटेक शौचालय पर या तो स्थानीय लोगों का कब्जा है या बिना देखभाल के बरबाद हो रहा है. निगम गंगा घाटों पर स्नान करने आये लोगों के लिए शौचालय का निर्माण तो कराया, […]

भागलपुर: नगर निगम की ओर से शहर के कई घाटों व वार्ड के कई जगहों पर लाखों रुपये की लागत से बने हाइटेक शौचालय पर या तो स्थानीय लोगों का कब्जा है या बिना देखभाल के बरबाद हो रहा है. निगम गंगा घाटों पर स्नान करने आये लोगों के लिए शौचालय का निर्माण तो कराया, लेकिन इस पर स्थानीय लोगों का कब्जा है. कई शौचालय को गोदाम बना दिया गया है. निगम की ओर से बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट और खंजरपुर से मायागंज अस्पताल जाने वाले रास्ते में लाखों रुपये से हाइटेक शौचालय बनाया गया, लेकिन शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है.

खंजरपुर से मायागंज जाने वाले मार्ग में लगभग साढ़े पांच लाख की लागत से पांच सीटेड शौचालय व स्नानागार का निर्माण कराया गया, टाइल्स भी लगाये गये,लेकिन स्थिति भयावह है. शौचालय के टाइल्स पर गंदगी का अंबार है. शौचालय व स्नानगार गंदगी से पटा है. कोई शौचालय जाना नहीं चाहता है. निगम शौचालय को पीपीपी मोड पर चलाना चाहता था, लेकिन अभी तक इस शौचालय के लिए कोई एजेंसी निगम को नहीं मिल रही है, जो शौचालय को पीपीपी मोड पर चलाये. बरारी पुल घाट में शौचालय तो बनाये गये, लेकिन उसकी स्थिति खराब है.

शौचालय में पानी का टंकी गायब हो गया. लगे पाइप की स्थिति भी ठीक नहीं है. सबसे खराब स्थिति बरारी सीढ़ी घाट की है. साढ़े पांच लाख की लागत से बने पांच सीटेड शौचालय में स्थानीय दबंग लोगों ने ताला लगा रखा है. स्नान करने आये लोग व कांवरियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. हमेशा ताला लगा रहता है. रविवार को हजारों की संख्या में आने वाले कांवरियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

अगर ऐसी बात है, तो यह बहुत ही गलत है. बुधवार को इसकी जांच कराती हूं. अगर ताला लगा है तो उसे खुलवाया जायेगा. पुल घाट और मायागंज अस्पताल जाने वाले मार्ग के शौचालय को जल्द एजेंसी को देने के लिए मेयर और नगर आयुक्त से बात करूंगी. जिसने भी किया है वह दोषी है. जांच होगी.
डॉ प्रीति शेखर
डिप्टी मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें