14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति राशि वितरित

फुल्लीडुमर:प्रखंड क्षेत्र के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत मंगलवार को प्रियवत नारायण सिंह उच्च विद्यालय तेलिया लौगांय में जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, मुखिया मंजु देवी, भाजपा नेता दिनेश प्रसाद सिंह, सीआरसी विपिन के उपस्थिति में साइकिल ,पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिकंदर साह, सहायक शिक्षक कृष्णा नंद […]

फुल्लीडुमर:प्रखंड क्षेत्र के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत मंगलवार को प्रियवत नारायण सिंह उच्च विद्यालय तेलिया लौगांय में जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, मुखिया मंजु देवी,

भाजपा नेता दिनेश प्रसाद सिंह, सीआरसी विपिन के उपस्थिति में साइकिल ,पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिकंदर साह, सहायक शिक्षक कृष्णा नंद यादव, संजीव कुमार सिंह, सरिता सिंह, राकेश कुमार चौधरी, किशोरी सिंह, लिपिक प्राण मोहन सिंह उपस्थित थे.

वितरण समारोह समाप्ति के बाद शिक्षकों ने विद्यालय के समस्या को जिप अध्यक्ष के समक्ष रखा. अध्यक्षा ने कहा कि राशि बीडीओ के पास भेज दिया हूं.

आप लोग प्रखंड से कार्यालय जाकर संपर्क करें. वहीं राता पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनकुड़िया में भी मंगलवार को छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस वितरण समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, मुखिया संजीव मंडल, प्रमुख रामानंद यादव, सरपंच प्रभाष चंद्र सिंह, पंसस मो निजाम उद्दीन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जय पंत राय उपस्थित थे.

चांदन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लहरनियां में प्रधानाध्यापिका बीबी संजीदा खातून ने एक से पांच वर्ग के 110 छात्र-छात्रओं के बीच 41 हजार 400 रूपये की राशि का वितरण किया. इस मौके पर अध्यक्ष कारू दास, सचिव सुबेदा बीबी के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें