21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएसटी की सुविधा आज से

सीसीएम (प्रिसिंपल) पीके सिन्हा ने बुधवार को भागलपुर व सुलतानगंज स्टेशन का किया निरीक्षण भागलपुर : भागलपुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर पहली बार मालदा-जमालपुर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस(1309 और 13410) में गुरुवार से एमएसटी मंथली सीजन टिकट से यात्र की सुविधा का एलान सीसीएम(प्रिसिंपल) पीके सिन्हा ने की. श्री सिन्हा बुधवार को भागलपुर डिवीजन मंडल […]

सीसीएम (प्रिसिंपल) पीके सिन्हा ने बुधवार को भागलपुर व सुलतानगंज स्टेशन का किया निरीक्षण

भागलपुर : भागलपुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर पहली बार मालदा-जमालपुर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस(1309 और 13410) में गुरुवार से एमएसटी मंथली सीजन टिकट से यात्र की सुविधा का एलान सीसीएम(प्रिसिंपल) पीके सिन्हा ने की.

श्री सिन्हा बुधवार को भागलपुर डिवीजन मंडल के भागलपुर व सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आये थे. एक्सप्रेस ट्रेन में एमएसटी से यात्र करने की सुविधा यहां पहली बार एमएसटी धारकों को दी जा रही है. इस तरह की सुविधा हावड़ा डिवीजन में मालदा-आजिमगंज एक्सप्रेस में दी जा रही है.

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण बुधवार को पूर्वाह्न् 11 बजे से लेकर अपराह्न् एक बजे तक श्री सिन्हा ने किया. उन्होंने श्रवण मेला के लिए रेलवे द्वारा प्रदत्त सुविधा का जायजा लिया व कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की भारी भीड़ होने के दौरान ट्रेनों के आवागमन संबंधी एनाउसमेंट सही होना चाहिए.

श्री सिन्हा ने बताया कि 15 सीसीटीवी कैमरे से पूरे सुलतानगंज रेलवे स्टेशन की निगरानी 24 घंटे रेल प्रशासन की ओर से कि या जा रहा है. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर रोजाना एक मेलाधिकारी की नियुक्ति की गयी है, जो रेल यात्रियों की शिकायतों व उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर रहे हैं.

पीने का पानी, डॉक्टरों के साथ दो एंबुलेंस व मेडिकल टीम और साफ-सफाई का 24 घंटे की व्यवस्था की गयी है. शाम पांच बजे सीसीएम श्री सिन्हा ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.स्थानीय पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर पांच तक तो रोगी व नि:शक्तों को व्हील चेयर से लाया जा सकता है, लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर छह पर यह सुविधा नहीं है.

प्लेटफॉर्म नंबर पांच से छह तक चार फीट चौड़ी सीमेंटेड गैलरी बन जाये, तो रोगियों-नि:शक्तों के साथ-साथ पार्सल के सामान को लाने-ले जाने में सुविधा हो जायेगी. श्री सिन्हा ने जल्द ही इस समस्या का निदान करने की बात कहीं.

निरीक्षण में एसीएम बीटी राव, एरिया ऑफिसर आलोक कुमार, एसएम ओंकार प्रसाद, डिप्टी एसएम विक्रम कुमार सिंह, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीआइटी रामानंद पासवान, सीटीआइ राम कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें