Advertisement
प्रेमी युगल ने बरारी थाना में दो घंटे किया ड्रामा
भागलपुर : बरारी थाना में मंगलवार को मधेपुरा की सुष्मिता उर्फ मधु ने अपने प्रेमी पूर्णिया के अभिषेक पर दूसरी लड़कियों को उकसा कर पिटवाने का आरोप लगाया. खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करनेवाली सुष्मिता ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग सवा सात बजे उसके प्रेमी अभिषेक ने कुछ लड़कियों को भेज […]
भागलपुर : बरारी थाना में मंगलवार को मधेपुरा की सुष्मिता उर्फ मधु ने अपने प्रेमी पूर्णिया के अभिषेक पर दूसरी लड़कियों को उकसा कर पिटवाने का आरोप लगाया. खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करनेवाली सुष्मिता ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग सवा सात बजे उसके प्रेमी अभिषेक ने कुछ लड़कियों को भेज कर उसे पिटवाया. मारपीट में सुष्मिता के चेहरे पर चोट भी आयी है.
दूसरी तरफ अभिषेक का कहना है कि उसने ऐसा नहीं किया. अभिषेक ने थाना में कबूल किया कि वह सुष्मिता से पीछा छुड़ाना चाहता है. लगभग दो घंटे तक थाना में ड्रामा करने के बाद अभिषेक और सुष्मिता ने पुलिस को लिखित दिया कि आगे से वे दोनों एक दूसरे से मतलब नहीं रखेंगे. उसके बाद दोनों थाना से गये.
अभिषेक को अक्सर पैसे देती थी सुष्मिता : सुष्मिता ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अभिषेक को पैसे देती थी. उसका कहना था कि वह अपने पॉकेट मनी बचा कर अभिषेक को देती थी. अभिषेक ने भी यह माना कि सुष्मिता उसे अक्सर पैसे देती थी.
वह मेरे रूम पर चली आती है : अभिषेक का कहना है कि वह सुष्मिता के व्यवहार से दुखी था और वह उससे संपर्क नहीं रखना चाहता था. उसने बताया कि कुछ दिनों तक बात नहीं करने के बाद सुष्मिता उसके रूम पर चली आती थी जिससे उसकी बदनामी होती थी. उसने बताया कि सुष्मिता ने उसे यहां से लेकर पूर्णिया स्थित उसके घर तक बदनाम कर रखा था.
थाना के पास दे दना दन
दूसरी लड़कियों से पिटवाने का आरोप लगाते हुए सुष्मिता ने थाना को सूचित कर उसे पकड़ने का आग्रह किया. दोनों जब थाना पहुंचे तो सुष्मिता ने वहीं अभिषेक को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक अभिषेक को कई थप्पड़ लग चुके थे. बीच-बचाव में थाना पहुंचे अभिषेक और सुष्मिता के दोस्तों ने मामले को शांत कराया.
जाओ-जाओ, कौन आयेगा तुम्हारे पास
ड्रामे के बाद जब अभिषेक और सुष्मिता को एक दूसरे से मतलब नहीं रखने को लेकर बांड भरवाने की बात हो रही थी तब अभिषेक ने कहा कि बांड भरने के बाद भी सुष्मिता उसके रूम पर आ जायेगी. ऐसा सुनते ही सुष्मिता ने तुरंत कहा कि वह उसे कभी नहीं पूछेगी. उसने साफ कहा कि वह कभी भी अभिषेक के रूम पर नहीं जायेगी और उससे कभी मतलब नहीं रखेगी.
बात शादी की होती थी लेकिन ..
अभिषेक ने बताया कि वह और सुष्मिता शादी करने के लिए भी राजी थे, पर सुष्मिता के घर वाले शादी के लिए ज्यादा जोर डालने लगे. जबकि उसके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उसकी शादी सुष्मिता से हो. दोनों अलग-अलग जाति के थे इसलिए शादी में दिक्कतें आ रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement