Advertisement
अब स्टेशन पर भी यात्री सुरक्षित नहीं
भागलपुर/नाथनगर : नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सोमवार की सुबह डाउन वर्धमान पैसेंजर ट्रेन के खुलते ही ट्रेन में सवार अकबरनगर के श्रीरामपुर के दुग्ध विक्रेता रंजीत चौधरी पर एक अपराधी ने गोली चला दी. श्री चौधरी ने गोली से बचने के लिए गरदन झुकायी, तो गोली कंधे और मुरेठा के बीच […]
भागलपुर/नाथनगर : नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सोमवार की सुबह डाउन वर्धमान पैसेंजर ट्रेन के खुलते ही ट्रेन में सवार अकबरनगर के श्रीरामपुर के दुग्ध विक्रेता रंजीत चौधरी पर एक अपराधी ने गोली चला दी.
श्री चौधरी ने गोली से बचने के लिए गरदन झुकायी, तो गोली कंधे और मुरेठा के बीच फंस गयी, जिससे उनकी जान बच सकी. घटना के समय आरपीएफ के जवान गार्ड बोगी में स्टेशन का कैश रख रहे थे. गोली चलने की आवाज सुन कर आरपीएफ जवान अशोक कुमार यादव और एके भारती घटनावाली बोगी के पास पहुंचे और कट्टा में दोबारा गोली भरते देख अपराधी के कलाई पर डंडे से मारा. इस कारण अपराधी दोबारा फायर नहीं कर सके.
इसके बाद जब आरपीएफ जवानों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, तो दोनों गल्र्स हाइस्कूल की दीवार फांद कर भाग निकले. घटना के बाद जंजीर खींच कर ट्रेन रोकी गयी और ट्रेन में सवार लगभग दो सौ दुग्ध विक्रेताओं ने अपराधी की खोजबीन की. जब अपराधी नहीं मिले, तो ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई.
इस बीच ट्रेन आधा घंटे तक रुकी रही और अफरातफरी का माहौल बना रहा. ट्रेन के भागलपुर पहुंचने पर रंजीत चौधरी सहित लगभग 50 दुग्ध विक्रेता आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार और राजकीय रेल पुलिस प्रभारी श्रीकांत मंडल को दी. साथ ही अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली भी सौंपी. मामले को लेकर रंजीत चौधरी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. रेल पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर गमछा जब्त किया है और घटना स्थल का मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घटना के वक्त स्टेशन पर मची अफरातफरी : ट्रेन में सवार यात्री पर अपराधी द्वारा गोली चलाये जाने की घटना से नाथनगर स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. यात्री ट्रेन से उतर कर भागने लगे. स्टेशन पर यात्रियों से खाली हो गया.
ट्रेन रफ्तार पकड़ ली, लेकिन सवार दुग्ध विक्रेताओं ने स्टेशन से थोड़ी दूर ट्रेन को रोक दिया और अपराधियों की खोजा. जब अपराधी नही मिले तो आधा घंटा बाद ट्रेन भागलपुर की ओर रवाना हुई. आरपीएफ जवान अशोक यादव ने बताया कि ट्रेन के पीछे से चौथा बोगी पर अपराधी ने एक गोली चलायी. अपराधी दूसरा गोली भर रहा था कि कलाई पर डंडा मारा, लेकिन वह कट्टा सहित भागने में सफल हो गया.
उन्होंने बताया कि लगता है कि एक पक्ष के युवक ने ही अपराधी को फोन कर स्टेशन बुलाया होगा.
खराब पड़ा है डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर लगाया गया, लेकिन अब यह शोभा की वस्तु बन कर रहा गया है.
यह मेटल डिटेक्टर लंबे समय से खराब है. इसके अलावा स्टेशन आने-जाने वाले की जांच भी नहीं की जाती है. बता दें कि भागलपुर स्टेशन पर रोजाना लगभग 60 हजार से अधिक यात्रियों का आना-जाना होता है. इसके बावजूद यहां सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं रहती है.
सीसीटीवी भी लंबे समय से खराब
स्टेशन पर आपराधिक गतिविधियों की निगरानी के लिए लगभग 20 सीसीटीवी लगाये गये थे. ये सीसीटीवी भी लंबे समय से बेकार पड़े हैं. फूड प्लाजा के निर्माण के समय सीसीटीवी का कंट्रोल रूप हटाया गया था. उसके बाद से अब तक सीसीटीवी के लिए कंट्रोल रूम नहीं मिला है. इसके अलावा सीसीटीवी की जगह आइटी कैमरा लगाने की बात भी हुई थी, लेकिन वह मामला भी खटाई में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement