Advertisement
वार्ड तीन को तीन दिन बाद मिलेगा पानी
भागलपुर : चंपानाला चौक जाम कर नगर निगम और पैन इंडिया के खिलाफ नारेबाजी करने वाले वार्ड-तीन के लोगों को पानी के लिए और तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा. वार्ड के दोनों बोरिंग शनिवार को चालू नहीं हो सका है. नगर निगम ने एक खराब बोरिंग में शनिवार को पंप लगाने का दावा किया था, […]
भागलपुर : चंपानाला चौक जाम कर नगर निगम और पैन इंडिया के खिलाफ नारेबाजी करने वाले वार्ड-तीन के लोगों को पानी के लिए और तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा. वार्ड के दोनों बोरिंग शनिवार को चालू नहीं हो सका है.
नगर निगम ने एक खराब बोरिंग में शनिवार को पंप लगाने का दावा किया था, ताकि जलापूर्ति हो सके. दूसरे बोरिंग को पैन इंडिया ने जल्द दुरुस्त करने का दावा किया था. वार्ड तीन की दोनों बोरिंग खराब है. एक बोरिंग का अभी निर्माण चल रहा है. यह बोरिंग दो साल से खराब था. दूसरा बोरिंग पिछले 15 दिनों से खराब है. बोरिंग खराब होने से लोग परेशान हैं. आक्रोशित लोगों ने चंपानाला चौक जाम कर प्रदर्शन किया.
दिन भर मरम्मत, फिर भी नहीं हो सका दुरुस्त : वार्ड तीन में दो में से एक खराब बोरिंग को ठीक करने की पूरी कोशिश हुई. पैन इंडिया की ओर से दिन भर मरम्मत का काम कराया गया. बावजूद बोरिंग दुरुस्त नहीं हो सका और न ही वार्ड के लोगों को पानी मिला है. अगर यह बोरिंग दुरुस्त हो जाता, तो वार्ड के कम से कम आधा से अधिक लोगों को पानी मिलने लगता.
वार्ड के लोगों का कहना हुआ कि पहले चाबी लगा दिया जाये. इसके बाद मोटर लगाने का काम हो. लोगों की बात मान कर पुराना चाबी से थोड़ा दूर नया चाबी लगाने का काम होगा. इसके बाद मोटर में पंप लगाया जायेगा. पैन इंडिया दूसरे खराब पड़े बोरिंग को मरम्मत करा रही है. दो-तीन दिनों में काम पूरा हो जायेगा.
हरेराम चौधरी, जलकल अधीक्षक, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement