भागलपुर: नये पुलिस पेट्रोलिंग के तहत पहले दिन शहर के सभी थानों की पुलिस ने करीब 700 लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया. इस दौरान करीब 500 बाइक की जांच की गयी.
इन बाइकों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन किया गया, जिससे पता चल सके कि कोई चोरी की बाइक तो नहीं है. कुछ लोगों की फोटो भी ली गयी है.
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आगे जांच में और तेजी आयेगी और अधिक से अधिक लोगों की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को सख्ती से इस नियम का पालन करने का निर्देश दिया गया है. अभियान में शहरवासी पुलिस का सहयोग करे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से पूजा ड्यूटी वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती हो जायेगी. कुल 200 स्थानों पर 15 सौ पुलिसकर्मी, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति व 30 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.