भागलपुर: जेल में कैदियों से मिलने आनेवाले मुलाकातियों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अब देश के किसी भी कोने से मुलाकाती अपने बारे में विस्तृत जानकारी भर कर कैदी से अपनी मुलाकात का समय तय कर लेंगे. इसके साथ ही मुलाकातियों के अंगूठे का निशान लिया जायेगा और उनके फोटोग्राफ भी लिया जायेगा.
भागलपुर के कैंप जेल और सेंट्रल जेल में इसकी तैयारी हो गयी है. इसके लिए कंप्यूटर सिस्टम पहुंच चुका है. ऑपरेटर को ट्रेनिंग दी जा रही है और फर्नीचर बन कर तैयार है. इसके अलावा टेलीफोन से भी कैदियों से मिलने के लिए नंबर लगाये जाने की सुविधा शुरू की जायेगी. जेल प्रशासन ने इस सुविधा के जल्द ही शुरू होने की बात कही है. फिलहाल यह सुविधा तिहाड़ और बेऊर जैसे बड़े जेल में ही उपलब्ध है.
मुलाकातियों को देना होगा ब्योरा
जेल में कैदी से मिलने वाले मुलाकातियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते समय पूरा ब्योरा देना होगा. इसमें उसका नाम, उम्र, वह जहां रहता है उस शहर का नाम, जिस कैदी से मिलना है उसका नाम, दिन, उस कैदी से संबंध और अपने बैकग्राउंड की जानकारी शामिल होगी. जेल प्रशासन ने बताया कि कोई भी गलत सूचना दिये जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी.
रोज आते हैं लगभग 75 मुलाकाती
शहर में स्थित कैंप जेल में सजा पा चुके कैदियों की संख्या 462 है जबकि सेंट्रल जेल में ऐसे कैदियों की संख्या 510 है. इन कैदियों से रोज मिलने आने वाले मुलाकातियों की संख्या लगभग 75 है. ये सभी मुलाकाती सीधे जेल आकर अपना आइडी कार्ड की कॉपी देकर कैदियों से मिलते हैं.