भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी को पद से हटाने व कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डॉ वारसी का पुतला दहन किया.
टीएनबी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने गत दिनों प्रभारी प्राचार्य से 15 प्रतिशत राशि घूस मांगने व छात्रों व शिक्षकों को काम के सिलसिले में दौड़ाने का आरोप लगाया. विश्वविद्यालय संगठन मंत्री शिवशंकर सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालय में घोर अराजक स्थिति से छात्रों का भविष्य बरबाद हो रहा है. बिना कुलपति के आदेश के कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है. भ्रष्टाचार व्याप्त है. कार्यकर्ताओं ने कुलाधिपति से कुलसचिव को सभी पदों से हटाने की मांग की.
कॉपी की खरीदारी में हेराफेरी करनेवाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार, प्राणिक वाजपेयी, आनंद कुमार, नवीन तिवारी, नीरज यादव, आशीष सिंह, गौरव चौबे, राजीव रंजन, महेश यादव, भवेश, रणवीर, आनंद झा, मानस, सुबोध, धर्मेद्र कुमार, संतोष, संजय आदि मौजूद थे.