14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में दिन भर रही गहमागहमी

भागलपुर: मीनू मियां मामले में सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए आये तत्कालीन इंस्पेक्टर कुमोद कुमार, तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय विश्वास व आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में मौजूद थे. मीनू मियां के समर्थकों का भी जमावड़ा लगा रहा है. करीब 11 बजे दिन से ही कोर्ट परिसर में दोनों […]

भागलपुर: मीनू मियां मामले में सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए आये तत्कालीन इंस्पेक्टर कुमोद कुमार, तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय विश्वास व आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में मौजूद थे. मीनू मियां के समर्थकों का भी जमावड़ा लगा रहा है. करीब 11 बजे दिन से ही कोर्ट परिसर में दोनों पक्ष के लोग जुटने शुरू हो गये थे. जैसे ही तीनों पुलिस कर्मी कोर्ट परिसर में पहुंचे. उनके समर्थकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया.

अपनी सहानुभूति जतायी और जमानत मिलने का भरोसा दिला रहे थे. जमानत याचिका मामले को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस होती रही. इधर, दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमानत मिलने व हिरासत में लिये जाने की चर्चा चलती रही. लंच के बाद सीजीएम द्वारा दोपहर करीब 2.15 बजे पुलिस कर्मियों का जमानत याचिका खारिज करने का फैसला आते ही पुलिस कर्मियों के समर्थकों में मायूसी छा गयी. वहीं मीनू मियां के समर्थकों कह रहे थे कि उन्हें न्यायपालिका से न्याय मिली है.

जेल पर मिलने पहुंचे साथी पुलिस कर्मी : न्यायिक हिरासत में तीनों पुलिस कर्मियों को भेजे जाने के बाद कई थानों के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर मंगलवार की शाम कैंप जेल पहुंचे और तीनों पुलिसकर्मियों से हालचाल पूछी. इस दौरान जमानत याचिका जल्द कोर्ट में दायर करने के लिए मंत्रणा की. जानकारी के अनुसार पुलिस के बड़े पदाधिकारी भी जेल पहुंचे थे. तीनों पुलिस कर्मियों को भरोसा दिलाया की जल्द ही उन्हें जमानत मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें