ट्रैक्टर के ओवरलोडिंग परिचालन से प्रशासन बेखबर है. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवायी नहीं हो रही है. इस संदर्भ में अनुमंडलाधिकारी अरूणाभ चंद्र वर्मा से संपर्क करने पर बताया कि ट्रैक्टर द्वारा ओवरलोड परिचालन की जानकारी नहीं है. ओवरलोड परिचालन एवं पुल पर गिर रहे मेटल, छर्री से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए कहलगांव थानाध्यक्ष को ओवरलोडिंग परिचालन को नियंत्रित करने का एसडीओ ने निर्देश दिया. आधे से अधिक ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर झारखंड के रास्ते पलायन किये- भैना पुल से पकरतल्ला तक एनएच-80 के एक छोर में सैकड़ों ट्रक खड़े थे,जिसमें से आधे से अधिक ट्रक चालकों ने स्थानीय भंडारा कर रहे छर्री व्यवसायियों के हाथ छर्री को बेच कर खाली ट्रक लेकर झारखंड के रास्ते पलायन कर गये, सैकड़ों ट्रकों का लाइन अभी भी लगा हुआ है. बचे हुए ट्रक चालकों ने बताया कि पलायन किये गये लोड ट्रक गोड्डा के टूटे पुल के पास जाम में फंसे हुए हैं. खाली ट्रक ग्रामीण रास्तों से रामपुरहाट के रास्ते निकल रहे हैं. जाम में फंसे लोड ट्रक फिर से रास्ते से वापस लौट रहे हैं. भैना पुल के डायवर्सन टूटने से खाद्य पदार्थ, गैस आदि में हो रही है: डायवर्सन टूटने के साथ ही गैस एजेंसियों द्वारा गैस के दामों में 10 रुपये की वृद्धि कर दिया गया है. खाद्य पदार्थ के दामों में भी उछाल आ गया है. व्यवसायी कहते हैं कि पुल के उस पार से इस पार लाने में प्रति बोरा लोड-अनलोड में 10 रुपये मजदूरों को देना पड़ रहा है. इसका प्रभाव आम खरीदारों पर पड़ेगा ही.
BREAKING NEWS
………….भैना पुल जोड़……………
ट्रैक्टर के ओवरलोडिंग परिचालन से प्रशासन बेखबर है. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवायी नहीं हो रही है. इस संदर्भ में अनुमंडलाधिकारी अरूणाभ चंद्र वर्मा से संपर्क करने पर बताया कि ट्रैक्टर द्वारा ओवरलोड परिचालन की जानकारी नहीं है. ओवरलोड परिचालन एवं पुल पर गिर रहे मेटल, छर्री से हो रही परेशानी को ध्यान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement