21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक व एटीएम की सुरक्षा बढ़ी

भागलपुर: त्योहारों पर बैंक, एटीएम की कड़ी चौकसी के बाद भी छिनतई की घटनाएं जारी हैं. सबौर की घटना के बाद मंगलवार से शहर के सभी प्रमुख बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. लेकिन एक और पुलिस बैंकों की जांच कर रही थी, दूसरी ओर अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे. ग्राहकों […]

भागलपुर: त्योहारों पर बैंक, एटीएम की कड़ी चौकसी के बाद भी छिनतई की घटनाएं जारी हैं. सबौर की घटना के बाद मंगलवार से शहर के सभी प्रमुख बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. लेकिन एक और पुलिस बैंकों की जांच कर रही थी, दूसरी ओर अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे.

ग्राहकों की करते हैं रेकी
बैंक व एटीएम के भीतर बदमाश ग्राहकों की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं. ग्राहकों की बैंक में ही रेकी करते हैं. इससे यह पता चल जाता है कि किस ग्राहक ने मोटी रकम की निकासी की है. बदमाश भी ग्राहक की शक्ल में ही बैंक व एटीएम के भीतर मंडराते रहते हैं, ताकि किसी को शक न हो. जो ग्राहक मोटी रकम निकालते हैं उनका पीछाकरते हैं व अपने साथियों को मोबाइल के जरिये इसकी जानकारी देते हैं. रेकी और सूचना एक ग्रुप करता है तथा छिनतई की वारदात को दूसरा ग्रुप अंजाम देता है.

मंगलवार को बैंकों की स्थिति
समय : दोपहर बजे
स्थान : खंजरपुर एसबीआइ मुख्य शाखा
स्थिति : बैंक में काफी भीड़ थी. बाहर बेतरतीब तरीके से बाइक लगी थी. बैंक के पास ही एसबीआइ का एटीएम भी है, जिसमें पैसे निकालने के लिए लोगों की कतार लगी थी. बरारी थाना अध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बलों के साथ बैंक के भीतर से जांच कर निकल रहे थे. बाहर होमगार्ड के दो जवान तैनात थे. सबौर की घटना को देखते हुए पुलिस हर किसी से पूछताछ कर रही थी. बैंक में क्या काम है. हालांकि पुलिस को कोई संदिग्ध बैंक परिसर में नहीं दिखा, लेकिन इस बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे लिपिक बाइकर्स गैंग का शिकार बन गये.

समय : दोपहर बजे
स्थान : त्रिमूर्ति चौक का एसबीआइ एटीएम
स्थिति : एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों की कतार लगी थी. एटीएम के बाहर कुरसी पर एक गार्ड ड्यूटी में था. गार्ड के पास न लाठी थी और न ही कोई हथियार. वह एटीएम की सुरक्षा के साथ-साथ एटीएम के बाहर पार्किग पर भी नजर रख रहा था. अगर कोई आगे गाड़ी लगा देता था तो उसे हटा भी रहा था. यहां न कोई पुलिस दिखी और न ही संबंधित थाने का गश्ती दल.

समय : दोपहर बजे
स्थान : भीखनपुर नेत्रहीन विद्यालय के पास कॉरपोरेशन बैंक एटीएमस्थिति : यहां एक भी ग्राहक नहीं था. एटीएम के बाहर एक कुत्ता सोया था. एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी नहीं था. थाने का गश्ती दल भी एटीएम व चौक के आसपास नहीं दिखा. लोगों ने बताया कि पुलिस गश्ती दल इधर से गुजरते समय कभी भी रुक कर एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की जांच आदि नहीं करती है.

समय : दोपहर बजे
स्थान : पटलबाबू रोड स्थित एक्सिस बैंक व एटीएम
स्थिति : बैंक के आगे सौ से अधिक वाहन लगे थे. लोगों का आना बैंक में हो रहा था. एटीएम से पैसे निकालने के लिए इक्के-दुक्के ग्राहक भी खड़े थे. बैंक का दो निजी सुरक्षाकर्मी गेट पर तैनात था, लेकिन पुलिसकर्मी नजर नहीं आये. थाने का गश्ती दल भी बैंक के आसपास नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें