10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे तक पुलिस के खिलाफ उबलता रहा लोगों का गुस्सा

संवाददाता भागलपुर : बाइक चालक मो सलाउद्दीन की पुलिस पिटाई से मोजाहिदपुर व आसपास के मुहल्लों के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. दो घंटे तक सड़क पर हंगामा होता रहा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही आगजनी, नारेबाजी व सड़क जाम किया. हालांकि पुलिस वाले हंगामा कर रहे लोगों को शांत […]

संवाददाता भागलपुर : बाइक चालक मो सलाउद्दीन की पुलिस पिटाई से मोजाहिदपुर व आसपास के मुहल्लों के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. दो घंटे तक सड़क पर हंगामा होता रहा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही आगजनी, नारेबाजी व सड़क जाम किया. हालांकि पुलिस वाले हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक नहीं मानी. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा था. इस दौरान एक बाइक चालक से भी जाम कर रहे लोगों की हाथापाई हो गयी. लोगों का आरोप था कि पुलिस वाले ट्रिपल लोडिंग के खिलाफ सख्ती से पेश आती है. लेकिन बड़े वाहन व ऑटो चालक के खिलाफ सख्ती क्यों नहीं बरती जाती है. क्योंकि उनसे पुलिस वाले पैसे वसूलते हैं. पुलिस की मिलीभगत से गुड़हट्टा चौक पर ही रुकनेवाला ऑटो लोहिया पुल पर पहुंच जाता है. लोगों ने मोजाहिदपुर पुलिस पर कई आरोप लगाये. लोगों का कहना था कि पूर्व में भी इस तरह की घटना मोजाहिदपुर पुलिस द्वारा की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें