21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कायम किया सुशासन का राज : ललन

प्रतिनिधि, पीरपैंती केंद्र की मोदी सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार है. यह सरकार अपना कोई वादा पूरा नहीं कर सकी. वहीं नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को गौरव दिलाया. उन्होंने विकास का मार्ग प्रशस्त कर सुशासन का राज कायम किया है. ये बातें जदयू नेता सह विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहीं. वह बुधवार को […]

प्रतिनिधि, पीरपैंती केंद्र की मोदी सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार है. यह सरकार अपना कोई वादा पूरा नहीं कर सकी. वहीं नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को गौरव दिलाया. उन्होंने विकास का मार्ग प्रशस्त कर सुशासन का राज कायम किया है. ये बातें जदयू नेता सह विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहीं. वह बुधवार को पीरपैंती में आयोजित जदयू के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घर में दस्तक देकर नीतीश के दस वर्षों के कार्य-कलाप से लोगों को अवगत कराने की अपील की. राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कार्यकर्ताओं को विधान परिषद में जदयू प्रत्याशी मनोज यादव को जिताने के लिये आभार जताया एवं आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के लिये जी-जान से जुट जाने को कहा. वरिष्ठ नेता अबू कैसर, राज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय राम, जिला जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुरुचरण साह, ब्रिजकिशोर सिंह, परवेज आलम, सुड्डू साईं, अरुण श्रीवास्तव, प्रखंड प्रमुख किरण देवी, विभूति गोस्वामी, फणिकांत सिन्हा, मुखिया भरत मंडल, महादेव मंडल, ब्रजकिशोर सिंह आदि ने भी संबोधित किया. किसान सेल के अध्यक्ष ने भोजपुरी गीत गा कर नीतीश सरकार की उपलब्धि बतायी. सभी वक्ताओं ने पीरपैंती विधानसभा सीट महागंठबंधन के तहत जदयू को दिलाने की मांग की. सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अप्पू सिन्हा, पंकज कुमार, अंबिका चौधरी, निशा सिन्हा, कंचू राम, अनंत कुमार मंडल, सब्बी खातून, मो इरफान, विकेश सिन्हा, बासकी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें