भागलपुर: मध्य प्रदेश के सिवनी जिला के घनसोर थाना क्षेत्र में चार वर्षीया मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी फिरोज (अमरपुर प्रखंड के ढीबरा गांव निवासी) को मंगलवार को जबलपुर कोर्ट सजा सुना सकती है.
सिवनी के डीएसपी प्रणय नागवंशी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी फिरोज को कोर्ट ने पहले ही मामले में दोषी करार दिया है.
सजा के विंदु पर मंगलवार को फैसला सुनाये जाने की उम्मीद है. बता दें कि 23 अप्रैल को दुष्कर्म के आरोपी फिरोज को मोजाहिदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एमपी पुलिस के हवाले कर दिया था. 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश पुलिस कोर्ट में पेशी के बाद फिरोज को लेकर सिवनी लौट गयी थी.