10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से चार दिन सदर अस्पताल में इलाज कराना होगा मुश्किल

कई चिकित्सक छुट्टी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में मंगलवार से चार दिनों तक चिकित्सा सेवाएं अस्त-व्यस्त रहेंगी. अस्पताल में नौ चिकित्सकों में से चार चिकित्सक अवकाश पर हैं. शेष पांच चिकित्सकों पर ओपीडी में आनेवाले प्रतिदिन 500 मरीजों के इलाज का भार होगा. सोमवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अल्पना अवकाश पर थी. इस […]

कई चिकित्सक छुट्टी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में मंगलवार से चार दिनों तक चिकित्सा सेवाएं अस्त-व्यस्त रहेंगी. अस्पताल में नौ चिकित्सकों में से चार चिकित्सक अवकाश पर हैं. शेष पांच चिकित्सकों पर ओपीडी में आनेवाले प्रतिदिन 500 मरीजों के इलाज का भार होगा. सोमवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अल्पना अवकाश पर थी. इस कारण डॉ सुशीला चौधरी स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में मरीज देख रही थी. नाथनगर से आनेवाले एक महिला मरीज ने बताया कि कई बार वह सुबह अस्पताल आती है तो पता चलता है कि चिकित्सक ही नहीं है. ऐसे में मरीज यहां इलाज के लिए आना छोड़ देंगे.यह चिकित्सक रहेंगे अवकाश पर चिकित्सक अवकाश पर डॉ एके मंडल- शनिवार तक डॉ आरके पांडे अगले सोमवार तक डॉ राजकिशोर मंगलवार तक डॉ विनय कृष्ण गुरुवार तक ये रहेंेगे दो अलग-अलग शिफ्ट की ड्यूटी पर डॉ संजय, डॉ अल्पना, डॉ सुशीला चौधरी, डॉ एके दास, डॉ मनोज(एनेस्थेटिक). एक मरीज पर एक से दो मिनट का समय सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का खामियाजा मरीज को भुगतना पड़ता है. सोमवार को एक चिकित्सक ने ढ़ाई घंटे में 150 मरीजों को निबटाया. इस तरह एक मरीज पर एक से दो मिनट का समय दिया गया. कोट—जो चिकित्सक ड्यूटी पर हैं, उन्हें समय पर ओपीडी में आना चाहिए. अगर वे समय पर आ जायें तो निश्चित तौर पर सभी रजिस्ट्रेशन कराये मरीजों का इलाज हो जायेगा. डॉ शोभा सिन्हा, सिविल सर्जन, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें