– सात जुलाई को एडीएम हरिशंकर प्रसाद से मोबाइल पर 10 लाख रुपये मांगी-एडीएम ने रंगदारी मामले में परिवार की सुरक्षा को लेकर दिया था आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर सात जुलाई को जिला प्रशासन के शीर्ष पदाधिकारी अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद को धमकी देने के मामले में मधेपुरा गिरोह के पास पूरे राज्य के 200 प्रतिष्ठित लोगों की सूची थी. गिरोह के सदस्य सूची में शामिल लोगों को एक-एक करके फोन कर उनसे रुपये की मांग कर रहे थे. मामले में एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि दो सौ लोगों की प्रतिष्ठित सूची में एडीएम का भी नाम था. पकड़े गये आरोपियों से होनेवाली पूछताछ में ही इस राज का खुलासा हो पायेगा कि आरोपियों के पास एडीएम की जानकारी कहां से आयी. उन्होंने कहा कि एडीएम मामले में मधेपुरा में पकड़े गये गिरोह से हर तरह की पूछताछ की जायेगी. पुलिस के आला पदाधिकारियों की मानें तो अगर आरोपियों से इस बात का खुलासा हो जाये कि आखिरकार किस व्यक्ति के कहने पर एडीएम हरिशंकर प्रसाद को सूची में डाला गया, तो मामले में और खुलासे हो सकते हैं. यह थी घटना अपर समाहर्ता ( राजस्व) हरिशंकर प्रसाद को सात जुलाई को नगर निगम में विधान परिषद चुनाव व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सरकारी मोबाइल नंबर 9473191382 पर 7260923963 नंबर से फोन आया. इसमें उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. धमकी देने वाले ने एडीएम को एकाउंट नंबर 3273827528 में राशि जमा कराने की बात कही. उन्हें आइएफएससी कोड 283034 भी दिया. इस घटना के बाद एडीएम ने आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया. एडीएम ने धमकी भरे फोन के बाद परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी.
BREAKING NEWS
ॅएडीएम मामले में खुलासा : दो सौ प्रतिष्ठित लोगों की सूची में एडीएम का भी था नाम
– सात जुलाई को एडीएम हरिशंकर प्रसाद से मोबाइल पर 10 लाख रुपये मांगी-एडीएम ने रंगदारी मामले में परिवार की सुरक्षा को लेकर दिया था आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर सात जुलाई को जिला प्रशासन के शीर्ष पदाधिकारी अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद को धमकी देने के मामले में मधेपुरा गिरोह के पास पूरे राज्य के 200 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement