– गिरयामा गांव के पास कोढ़ा-फलका मार्ग पर की घटना- विरोध में आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक किया रोड जामचालक कार छोड़ कर फरारफोटो नं. 36 कैप्सन-घटना के बाद सड़क जाम कर हंगामा करते लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के गिरयामा गांव के समीप कोढ़ा-फलका मार्ग पर रविवार को तीन बजे मारुति कार ने बच्चे को कुचल दिया. इससे गिरयामा निवासी मास्टर मारुफ के आठ वर्षीय पुत्र मो सैफुल की मौके पर ही मौत हो गयी. गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर दो घंटे तक जाम कर दिया. वहीं चालक सोहथा भट्ठा में मारुति छोड़ कर फरार हो गया. इधर, सूचना पाते ही फलका थाना अध्यक्ष सत्यनारायण राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व समाजसेवी अनिल पासवान के साथ आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. आम खरीदने हाट जा रहा थाकोढ़ा-फलका मार्ग गिरयामा के पास दोपहर तीन बजे मास्टर मारुफ का बड़ा पुत्र मो सैफुल अपने दादा के साथ आम खरीदने हाट जा रहा था. दादा आगे था बच्चा पीछे चल रहा था. इसी दौरान नशे में धुत मारुति कार चालक ने तेज रफ्तार से आकर सड़क पार कर रहे बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मारुति कार ने पहले दो साइकिल व एक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी थी. फलका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. वहीं पुलिस मारुति को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी हैं. इधर, बच्चे की मां फरहत बानो, दादा अब्दुल रहीम का रो-रो कर बुरा हाल है.
BREAKING NEWS
कार से कुचल कर बच्चे की मौत
– गिरयामा गांव के पास कोढ़ा-फलका मार्ग पर की घटना- विरोध में आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक किया रोड जामचालक कार छोड़ कर फरारफोटो नं. 36 कैप्सन-घटना के बाद सड़क जाम कर हंगामा करते लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के गिरयामा गांव के समीप कोढ़ा-फलका मार्ग पर रविवार को तीन बजे मारुति कार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement