ढेहुने पर भरी से होकर प्रवेश करते गांव के लोगकहलगांव. कहलगांव एनएच 80 से सटे आमापुर-पकड़तल्ला गांव के ग्रामीण ढेहुने भर पानी में प्रवेश होकर घर में जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 80 का रोड गांव में प्रवेश करने वाली रोड से ऊंचा है. ग्रामीण सड़क के पानी के निकास का कोई साधन नाला वगैरह नहीं है. न ही एनएच के किनारे नाला है. भोलसर पंचायत के मुखिया या जनप्रतिनिधि द्वारा पंचायत स्तर पर जल निकासी की आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी. पूरे बरसात भर ग्रामीण ढेहुने भर पानी में गांव स्थित घर में जाने को मजबूर हैं. गेरुवा पुल पर उभरे गड्ढे हो गये हैं खतरनाककहलगांव. एनएच 80 पर त्रिमुहान में भैना पुल के बगल में स्थित गेरुवा पुल का गड्ढा रख-रखाव के अभाव में खतरनाक स्थिति में तब्दील हो गया है. पुल पर उभरे गड्ढे में पुल के ढलाई का छड़ निकल कर गड्ढे में उभर गया है. निकले छड़ों में दोपहिया वाहन व छोटे वाहनों के परिचालन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उभरे छड़ों से मोटरसाइकिल चालक का पैर जख्मी हो जा रहा है. एनएच के अधिकारियों ने जल्द मरम्मत करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक मरम्मति का कार्य शुरू नहीं किया गया है. समय रहते रख-रखाव नहीं किया गया तो पुल के अस्तित्व पर खतरा है. पुल बिहार व झारखंड को जोड़ती है. मारपीट में घायलकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत ओगरी गांव में आपसी लेन-देन के विवाद के मारपीट में छट्ठू मंडल की पत्नी आशा देवी, चोगो मंडल की पत्नी लीला देवी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. छट्ठु मंडल एवं लीला देवी ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है.
BREAKING NEWS
ढेहुने पर भरी से होकर प्रवेश करते गांव के लोग
ढेहुने पर भरी से होकर प्रवेश करते गांव के लोगकहलगांव. कहलगांव एनएच 80 से सटे आमापुर-पकड़तल्ला गांव के ग्रामीण ढेहुने भर पानी में प्रवेश होकर घर में जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 80 का रोड गांव में प्रवेश करने वाली रोड से ऊंचा है. ग्रामीण सड़क के पानी के निकास का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement