10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपा पुल पर ड्यूटी करने में लगता है डर

फोटो- विद्यासागर- वाहनों के गुजरते समय पुल पर होता है तेज कंपन – कंपन होने से सड़क के किनारे पड़ जाती है दरार- लोहे के जर्जर पिलर में भरा पानी, हो सकता है बड़ा हादसा- चौकीदार बोले, दहशत में करते हैं चंपा पुल पर ड्यूटी संवाददाता, भागलपुरनाथनगर चंपा पुल की ठीक वैसी ही स्थिति हो […]

फोटो- विद्यासागर- वाहनों के गुजरते समय पुल पर होता है तेज कंपन – कंपन होने से सड़क के किनारे पड़ जाती है दरार- लोहे के जर्जर पिलर में भरा पानी, हो सकता है बड़ा हादसा- चौकीदार बोले, दहशत में करते हैं चंपा पुल पर ड्यूटी संवाददाता, भागलपुरनाथनगर चंपा पुल की ठीक वैसी ही स्थिति हो गयी कि ज्यों-ज्यों दवा की, मर्ज बढ़ता गया. लगातार बारिश होने और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के नीचे पानी का स्तर बढ़ गया है. लोहे के पिलर जर्जर हो जाने के कारण पुल से वाहनों के गुजरते समय तेज कंपन महसूस होता है. पुल के पास गुरुवार को ड्यूटी कर रहे चौकीदार कुंदन पासवान और रंजन पासवान ने बताया जब भी पुल होकर भारी वाहन गुजरता है, तो बहुत डर लगता है. दोनों ने बताया कि पुल पर कई जगह सड़क के किनारे दरार हो गये हैं. जब छर्री और ईंट लदा ट्रैक्टर पुल से गुजरता है तो पुल कांपने लगता है. जितनी देर ड्यूटी करते हैं, जान का खतरा बना रहता है. पुल से गुजरने वाले राहगीर दीपक कुमार, संजय कुमार, धनेश्वर मंडल आदि ने भी बताया कि वे लोग भगवान का नाम लेकर पुल पार करते हैं. मालूम हो कि सालों से पुल के सटे नये पुल का निर्माण चल रहा है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब तक निर्माण आधा-अधूरा ही है. ऐसे में गंगा का बढ़ता जलस्तर जर्जर चंपा पुल पर बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें