10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से अधूरे पड़े हैं घर

पॉलीथिन टांग कर काट रहे वर्षा प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव प्रखंड में इंदिरा आवास के लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से उनके घर आधू-अधूरे पड़े हैं. धूप और वर्षा में इन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ओगरी गांव की सीता देवी ने बताया कि पहली किस्त में 35 हजार रुपये मिले थे. […]

पॉलीथिन टांग कर काट रहे वर्षा प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव प्रखंड में इंदिरा आवास के लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से उनके घर आधू-अधूरे पड़े हैं. धूप और वर्षा में इन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ओगरी गांव की सीता देवी ने बताया कि पहली किस्त में 35 हजार रुपये मिले थे. इस पैसे में अपना कुछ बचा कर रखे पैसे मिला कर घर का निर्माण शुरू कराया. लेकिन, दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से घर की ढलाई रुकी हुई है. बंदरा बगीचा लदमा गांव के लाभुक पवन मोहली, अंबा देवी, गितिया देवी, जुगली पासवान, प्रमोद तांती, ललिता देवी ने कहा कि हमलोग भूमिहीन हैं. हमें सिर्फ रहने के लिए मिट्टी के घर थे. इंदिरा आवास की पहली किस्त की राशि मिलने के बाद हम लोगों ने पुराना घर तोड़ कर पक्का घर का निर्माण शुरू कराया. लेकिन, दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से काम रुका हुआ है. पॉलीथिन टांग कर किसी तरह धूप व वर्षा से बच रहे हैं. इन लोगों ने कहा कि इंदिरा आवास सहायक रश्मि कुमारी से संपर्क करने पर दूसरेी किस्त की राशि कब मिलेगी, इस संबंध में कुछ ठोस नहीं बताती हैं. कहते हैं बीडीओ बीडीओ रज्जन लाल निगम ने कहा कि पूर्व के बीडीओ ने उन्हें कैसबुक का प्रभार नहीं दिया था. बैंक में हस्ताक्षर ट्रांसफर नहीं होने की वजह से देरी हो रही है. शनिवार तक पूर्ण रूप से प्रभार हस्तांतरण होने की संभावना है. उसके बाद लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें