भागलपुर : बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने आयी गनौरा बादरपुर की महिला नीलम देवी की बुधवार को राधा–रानी सिन्हा रोड स्थित एक निजी नर्सिग होम में मौत हो गयी थी. इसको लेकर गुरुवार की दोपहर नर्सिग होम में मृतक के परिजनों ने हंगामा किया.
मृतका के पति मंटू मंडल ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन करानेनर्सिग होम में आया था.दो बजे ऑपरेशन किया गया उसके बाद वह चार बजे शाम तक होश में थी. फिर अचानक वह बेहोश होने लगी और रात नौ बजे चिकित्सक ने कहा कि इसकी तबीयत अधिक खराब हो रही है इसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच ले जाइए. जब जेएलएनएमसीएच ले जाया गया तो वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुबह जब नर्सिग होम में चिकित्सक से बात करने आये तो ऑपरेशन के लिए जो 20 हजार रुपये लिये गये थे उसे वापस कर दिया है. इस संबंध में जब नर्सिग होम की चिकित्सक से बात करने की कोशिश की गयी तो संपर्क नहीं हो सका.