भागलपुर: जिला के बीपीएल परिवारों के लिए इस बार का दशहरा फीका रहेगा. सरकार की ओर से सस्ते दर पर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण बीपीएल परिवार के मुखिया इस महंगाई में दशहरे की चमक-दमक व खरीदारी से दूर अपने व परिवार का पेट भरने की जुगाड़ में लगे हुए हैं. जिला में बीपीएल के लिए खाद्यान्न का आवंटन नहीं हो पा रहा है. लगभग तीन माह का समय बीतने को है और अब तक बीपीएल परिवार खाद्यान्न से वंचित हैं.
जिला में पीडीएस डीलरों द्वारा जून माह तक के खाद्यान्न का उठाव किया गया था. कुछ प्रखंडों में जुलाई माह के लिए खाद्यान्न का उठाव ही शुरू हुआ था कि जिला में भयंकर बाढ़ आ गयी. बाढ़ प्रभावितों को तत्काल राहत देने के लिए राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम में पड़ा बीपीएल परिवार के अनाज का उनके बीच वितरण शुरू कर दिया गया. इससे बीपीएल परिवारों के लिए पीडीएस डीलरों द्वारा उठाव अवरुद्ध हो गया.
जुलाई से नहीं मिला खाद्यान्न : जुलाई माह के बाद अधिकांश बीपीएल परिवार खाद्यान्न से वंचित हैं. केवल जगदीशपुर, सुलतानगंज व पीरपैंती प्रखंड में अगस्त माह के खाद्यान्न का उठाव शुरू हो पाया था, लेकिन बाढ़ के कारण वहां भी उठाव बंद हो गया. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शोभेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि बीपीएल परिवारों के लिए आवंटित खाद्यान्न ही बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया है. अब बाढ़ पीड़ितों के लिए जो आवंटन आयेगा, उसका उठाव बीपीएल परिवारों के लिए किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मद में आवंटन नहीं प्राप्त हो रहा है.