भागलपुर. वार्ड 43 के सागर सुमन राहुल, संजय कुमार, विवेक कुमार आदि लोगों ने बताया कि पिछले एक माह से यहां के लोगों को सप्लाइ के पानी में कीड़ा मिल रहा है. रविवार की सुबह से ही खून मिला पानी निकलने लगा. पानी से बदबू आ रही थी. वार्ड 41 स्थित बोरिंग से पानी की सप्लाइ होती है. वार्ड 42 व 43 को सप्लाइ पानी मिलता है.
वार्ड 42 व 43 में लगभग 10 हजार लोग रहते हैं, लेकिन बोरिंग की व्यवस्था नहीं है. वार्ड 43 की पार्षद नीलम देवी साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं है. महीना में एक ही बार वार्ड की सफाई कराती हैं. नाला की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी रोड पर बहता है.
वार्ड 42 के विकास यादव, मनोज, सुनील आदि लोगों ने बताया कि यहां के लोग गंदा पानी को मजबूर है. बरसात के दिनों में नाला का सारा पानी सड़क पर बहता है. इसे लेकर पार्षद से कई बार मिले. लेकिन पार्षद ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. लोगों की मांग थी कि स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो. वार्ड 43 में बोरिंग की व्यवस्था करायी जाये.