भागलपुर:जगदीशपुर-बबरगंज इलाके में पुलिसिंग फेल हो गयी है. लगातार वारदात हो रही है, लेकिन उस पर पुलिस का अंकुश नहीं है. रात में पुलिसिंग से ज्यादा जवान ट्रकों से वसूली पर ध्यान देते हैं. इस वर्ष इन इलाकों में तीन हत्या, दो लूट और कई चोरियों ने सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है.
यह इलाका शहर का अंतिम छोर है. फिर भी इलाके में हो रही वारदात पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. दिन-दहाड़े बम-गोली चल रहे हैं और हत्याएं हो रही है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सरोजिनी पेट्रोल पंप के कर्मी से लगभग छह लाख की लूट की घटना फरवरी माह में हुई थी. इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई लेकिन पूरी रकम की बरामदगी पुलिस अब तक नहीं कर पायी. इसके अलावा बबरगंज थाना क्षेत्र में कुल्लो यादव की हत्या में अब तक मास्टर माइंड की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
कमाऊ इलाका है जगदीशपुर. बालू व नो इंट्री ने कइयों को करोड़पति बना दिया. पुलिस का भी ध्यान अपराध से अधिक बालू व नो इंट्री के ट्रकों से वसूली पर ही रहता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से आइजी की सख्ती ने बालू के उठाव को लेकर चल रही वसूली पर रोक तो लगा दिया है लेकिन नो इंट्री के ट्रकों से वसूली जारी है. पुलिस भी रात में कई जगहों पर वसूली में ही व्यस्त दिखती है.
शहर का फैलाव बैजानी तक पर सुरक्षा नहीं. शहर का फैलाव भी बढ़ते-बढ़ते बैजानी तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं उल्टा पुल से होते ही अलीगंज होकर बैजानी तक सड़क के दोनों ओर कई शो-रूम भी खुल गये. इसमें हीरो, बुलेट, मारुति, हुंडई, सोनालिका ट्रैक्टर, पावरट्रेक सहित कई कंपनियों के शो-रूक व शिक्षक संस्थान खुल गये. जिस हिसाब से शहर का फैलाव जगदीशपुर क्षेत्र में हुआ उस हिसाब से सुरक्षा नहीं है. यही कारण है कि इन इलाकों में अपराध बढ़ा. इतना ही नहीं भौगोलिक दृष्टिकोण से भी यह इलाका अपराधियों के लिए मुफीद है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों को भागने के लिए कई रास्ते मिल जाते हैं.
कपड़ा व्यवसायी के घर की बमबाजी. सराय के केजरीवाल भवन में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी गिरधारी केजरीवाल व उनके भाइयों के घर बमबाजी कर दहशत पैदा कर दी. अपराधियों की सारी गतिविधि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे लोग बाइक से भाग निकले. अपराधियों ने घर के दरवाजे को टारगेट कर बम फेंका, जो दीवार में जा लगा. इससे दीवार में विस्फोट के दाग हो गये.