10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कैदी भागी, पकड़ायी

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल के कैदी वार्ड से मंगलवार को नेपाल की एक महिला कैदी ने भागने का प्रयास किया. हालांकि महिला सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण कैदी भागने के दौरान परिसर में ही पकड़ी गयी. आनन-फानन में महिला कैदी को सुरक्षाकर्मियों ने सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. घटना दिन के करीब 11 […]

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल के कैदी वार्ड से मंगलवार को नेपाल की एक महिला कैदी ने भागने का प्रयास किया. हालांकि महिला सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण कैदी भागने के दौरान परिसर में ही पकड़ी गयी.

आनन-फानन में महिला कैदी को सुरक्षाकर्मियों ने सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. महिला कैदी का नाम पतासी देवी है, जो नेपाल की रहने वाली है. वह एनडीपीएस एक्ट में 10 साल की सजा काट रही है. उसे बेतिया जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है. 13 सितंबर को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भरती कराया गया था.

शौच के लिये गयी थी कैदी
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक महिला कैदी शौच के लिए गयी थी. जब काफी देर तक वह वापस नहीं आयी तो महिला पुलिसकर्मियों को शक हुआ. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. संयोगवश महिला कैदी वार्ड से बाहर निकल कर परिसर में ही पहुंची थी. तब तक पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गयी. उक्त महिला कैदी की सुरक्षा में दो महिला पुलिसकर्मी तैनात थीं. महिला कैदी के तुरंत मिल जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली तथा मामले को दबा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें