21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य के आवास पर हंगामा

टीएनबी प्राचार्य के आवास के गार्ड पर गाय को मार डालने का आरोप भागलपुर : टीएनबी कॉलेज प्राचार्य के आवास पर परवत्ती की सुमा देवी ने गाय मरने के बाद हंगामा किया. गाय मालिक का आरोप था कि प्राचार्य के गार्ड ने गाय को लाठी व डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. मुआवजा को लेकर […]

टीएनबी प्राचार्य के आवास के गार्ड पर गाय को मार डालने का आरोप
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज प्राचार्य के आवास पर परवत्ती की सुमा देवी ने गाय मरने के बाद हंगामा किया. गाय मालिक का आरोप था कि प्राचार्य के गार्ड ने गाय को लाठी व डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. मुआवजा को लेकर गुरुवार को दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक प्राचार्य के आवास पर ये लोग हंगामा करते रहे.
मामला बिगड़ता देख विवि थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. गाय मालिक सुमा देवी ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज परिसर में गाय चर रही थी. दोपहर जब कॉलेज गाय लेने पहुंचे, तो नहीं मिली. काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं नहीं मिली. दोबारा कॉलेज परिसर में उसी दिन देर शाम को खोजने के लिए पहुंचे. गाय मिली. लेकिन गाय के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान मिले. उसी हालत में गाय को घर ले गये.
गाय का उपचार कराया. लेकिन गुरुवार को गाय मर गयी. कॉलेज परिसर में गाय की पिटाई करते हुए कुछ लोगों ने प्राचार्य के गार्ड को देखा था. उन लोगों ने बताया कि गाय को लेकर प्राचार्य से मुआवजा की लेने आये. इस मामले को लेकर जब थानाध्यक्ष ने गाय मालिक को केस करने के लिए कहा, तो गाय मालिक ने केस करने से इनकार कर दिया. विवि थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला शांत कर दिया गया है. कोई केस नहीं हुआ है.
इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि कॉलेज कैंपस में पहले से खुलेआम मवेशी चरते थे. इस पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है. इसके कारण कुछ लोग ओछी राजनीति कर दबाव बनना चाहते हैं. लेकिन इससे वह डरनेवाले नहीं हैं.
जाम लगता है तो पुलिस जाने, हमें क्या लेना
शहर में ट्रैफिक जाम लाइलाज बीमारी बन गयी है. यहां ट्रैफिक नियम तोड़ना आम है. जरा सी जगह मिली नहीं कि बाइकर्स, ऑटो व रिक्शा वालों में आगे निकलने की होड़ मच जाती है. उन्हें इतना ख्याल भी नहीं रहता कि वह रांग साइड से निकल रहे हैं. ऐसे में हादसा हो सकता है या पुलिस पकड़ सकती है, इसका उन्हें कोई भय नहीं रहता. गुरुवार को कुछ ऐसा ही दिखा कचहरी चौक पर.
कचहरी चौक पर हमेशा रुक-रुक कर जाम लगता रहता है. बाइकर्स व ऑटो वाले अक्सर इसका कारण बनते हैं. गुरुवार को भी करीब सवा 11 बजे ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गयी. ट्रैफिक नियंत्रित करने में लगी पुलिस की मौजूदगी में ऑटो व बाइकर्स जैसे-तैसे अपने वाहन को निकालने में लगे रहे.
इसी बीच वहां से जिला के प्रभारी सचिव सह पुल निर्माण निगम के चेयरमैन विनय कुमार की गाड़ी भी समाहरणालय में प्रवेश कर रही थी. ट्रैफिक पुलिस के निर्देश के बावजूद कुछ बाइकर्स उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक घुसाने से बाज नहीं आये, जिससे उनकी गाड़ी को भी चौक पर ब्रेक लगाना पड़ा. इसके कारण जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें