प्रतिनिधि,सबौरसबौर फीडर बुधवार को छह घंटे ब्रेक डाउन पर रहा, जिससे आधा सबौर को बिजली मिली व आधा भाग अंधेरे में डूबा रहा. फीडर ब्रेक डाउन होने से लोदीपुर एरिया में बिजली पूरी तरह गुल थी. सोमवार की रात बिजली संकट से परेशान लोगों ने सबौर उपकेंद्र में हंगामा किया. इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और समस्या का समाधान किया गया. इसके पहले भिट्ठी के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर सबौर उपकेंद्र में हंगामा किया था. कार्यालय का दरवाजा, चौकी व कुरसियां तोड़ डाली थी. हंगामे के दूसरे दिन ही ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया. हाल में ही सबौर महाविद्यालय चौक के पास स्थानीय लोगों ने छह दिन से खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने को लेकर सुबह से शाम चार बजे तक सड़क जाम किया था, तब कहीं जाकर उनकी समस्या का समाधान हुआ था.लोगों की मांग के अनुरूप 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. बिजली विभाग की लापरवाही से सबौर के कई मोहल्ले में आज भी बांस के पोल पर करंट दौड़ रहा है. कहीं ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहा है, तो कहीं पोल,तार जर्जर होने से बिजली समस्या उत्पन्न हो रही है. सबौर उपकेंद्र के तकनीकी पदाधिकारी मो तौहिद ने बताया कि ब्रेक डाउन से सबौर के आधे भाग में बिजली सप्लाई है. लोदीपुर क्षेत्र की सप्लाई पूरी तरह बंद है. ब्रेक डाउन कर फॉल्ट ठीक किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
सबौर फीडर ब्रेक डाउन, अंधेरे डूबा लोदीपुर
प्रतिनिधि,सबौरसबौर फीडर बुधवार को छह घंटे ब्रेक डाउन पर रहा, जिससे आधा सबौर को बिजली मिली व आधा भाग अंधेरे में डूबा रहा. फीडर ब्रेक डाउन होने से लोदीपुर एरिया में बिजली पूरी तरह गुल थी. सोमवार की रात बिजली संकट से परेशान लोगों ने सबौर उपकेंद्र में हंगामा किया. इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement