भागलपुर: शहीद जुब्बा साहनी जेल के कक्षपालों ने अपनँ मांगों के समर्थन में सोमवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश रखा और कारा परिसर में धरना दिया.
कक्षपालों (भूतपूर्व सैनिक) ने बिहार सरकार पर कारा कक्षपाल के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और पूर्व सैनिकों के 11 सूत्री मांग नहीं मानने के खिलाफ सामूहिक अवकाश किया. कक्षपालों ने बताया कि हमारी मांग है कि मासिक वेतन पंद्रह हजार किया जाये.
साल में 40 दिन का अवकाश और चार हजार वर्दी भत्ता दिया जाये. दुर्घटना होने पर दस लाख का पारिवारिक लाभ दिया जाये. सामूहिक अवकाश पर रहने वाले कक्षपालों में यशवंत कुमार यादव, प्रमोद सिंह, कमलेश्वरी मंडल, राजेंद्र रजक, ध्रुव कुमार, अजय कुमार यादव, रामाशीष चौधरी, सोपी प्रसाद आदि शामिल थे.