श्रावणी मेला : कांवरिया पथ पर नहीं शुरू हुई तैयारी – 20 दिन बाद देश-विदेश के कांवरिया पहुंचेंगे अजगैवी नगरी – 15 जुलाई तक तैयारी पूरी करने का निर्देश, धरातल पर नहीं उतरी कार्य योजना- गंगा घाट से कांवरिया पथ तक कांवरियों को रहना होगा बाबा भरोसे – श्रावणी मेला 2015 फोटो मेल पर, सं- 4प्रतिनिधि, सुलतानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला एक अगस्त से शुरू तो हो रहा है, लेकिन कांवरियों का अजगैवी नगरी में पहुंचने का सिलसिला 20 जुलाई से ही होने लगेगा. जिला प्रशासन 15 जुलाई तक सारी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश जारी किया है. विगत 12 जून को पहली बार डीएम ने सुलतानगंज में बैठक कर हर हाल में बेहतर कार्य करने का निर्देश सभी विभाग को दिया है. – गंगा घाट से कांवरिया पथ तक तैयारी नदारद स्टेशन से उतरने के बाद कांवरिया सीधे गंगा घाट पहुंचेंगे. गंगा घाट की खतरनाक स्थिति देख कांवरिया के रोंगटे अवश्य खड़े हो जायेंगे. कच्ची घाटों पर बेहतर व्यवस्था की शुरुआत प्रशासन द्वारा कब किया जायेगा. यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. 20 बचे हैं पेयजल, रोशनी, जर्जर तार, टूटी सड़क की मरम्मत विभाग द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है. कच्ची कांवरिया पथ पर भी कोई व्यवस्था नहीं है. चार सप्ताह बचे समय में बेहतर सुविधा का आश्वासन कांवरियों को कहां तक मिल पायेगा.यह बड़ा सवाल है. जरूरत है युद्ध स्तर पर समय रहते कार्य को पूरा किया जाये, ताकि देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को सुलतानगंज से बाबाधाम तक सुविधा के नाम पर ठगने का सिलसिला बंद हो.
BREAKING NEWS
श्रावणी मेला : कांवरिया पथ पर नहीं शुरू हुई तैयारी
श्रावणी मेला : कांवरिया पथ पर नहीं शुरू हुई तैयारी – 20 दिन बाद देश-विदेश के कांवरिया पहुंचेंगे अजगैवी नगरी – 15 जुलाई तक तैयारी पूरी करने का निर्देश, धरातल पर नहीं उतरी कार्य योजना- गंगा घाट से कांवरिया पथ तक कांवरियों को रहना होगा बाबा भरोसे – श्रावणी मेला 2015 फोटो मेल पर, सं- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement