सुबह हुए भूकंप को लोग पहले झूठ समझ रहे थे और एक -दूसरे को झूठा साबित करने में लगे थे. रविवार छुट्टी का दिन होने से शहर के अलग-अलग स्थानों के लोगों का जुटान सैंडिस कंपाउंड और जय प्रकाश उद्यान समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हुआ, तो भूकंप की चर्चा जोर पकड़ने लगी. इसके बाद सभी खुद के महसूस किये गये भूकंप के झटके को सही माना.
मेघालय व असम में रविवार की सुबह मामूली तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र असम के कोकराझार जिले के पास था और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों तक कंपन महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 आंकी गयी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भी झटका महसूस किया गया.