अधिकतर कमेटी की रिपोर्ट विवि की फाइलों में दबी है. 20 अप्रैल को पार्ट -थ्री गणित परीक्षा के दौरान एसएम कॉलेज केंद्र के परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था. चार-पांच केंद्रों पर हंगामा भी हुआ था. मारवाड़ी पाठशाला कॉलेज केंद्र पर हुए हंगामा में पथराव व मारपीट हुई थी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को हटाने के लिए छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं अनशन पर बैठ गये थे. इसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया. जांच हुई और रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपी भी गयी, लेकिन रिपोर्ट में क्या था, अबतक पता नहीं चल पाया है. यह तो केवल एक बानगी है. ऐसी ढेर सारी कमेटी बनी और रिपोर्ट जमा हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
Advertisement
जांच. निष्कर्ष पर नहीं पहुंची कमेटी, तो विश्वास खो देगा टीएमबीयू प्रशासन, जांच कमेटी नहीं ले पायी है निर्णय
भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री इशू करने में हुई गड़बड़ी जांचने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से गठित कमेटी की जांच दो-तीन दिनों में पूरी होने वाली है. इस बार विवि कमेटी की रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो विवि प्रशासन उन तमाम लोगों […]
भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री इशू करने में हुई गड़बड़ी जांचने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से गठित कमेटी की जांच दो-तीन दिनों में पूरी होने वाली है. इस बार विवि कमेटी की रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो विवि प्रशासन उन तमाम लोगों का विश्वास खो देगा, जिनकी नजर तोमर के मामले पर टिकी है. पिछले पांच वर्षो में विवि प्रशासन विभिन्न मामलों को लेकर दर्जनों कमेटी गठित कर चुका है.
अब एक बार फिर तोमर की डिग्री इशू करने में हुई गड़बड़ी की जांच का जिम्मा एक नयी कमेटी को सौंपी गयी है. पिछले 12-13 दिनों से कमेटी जांच कर रही है. महज दो या तीन दिन बाद कमेटी जांच पूरी कर रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी. अगर इस बार भी विवि प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर दोषियों को बचा लेता है, तो टीएमबीयू का वर्तमान प्रशासन भी तोमर मामले में संदेह के नजरिये से देखा जायेगा. वैसे तोमर के मामले को लेकर देश भर की नजर दिल्ली पुलिस व टीएमबीयू की जांच पर टिकी है.
तोमर की फर्जी डिग्री प्रकरण फिलहाल हाइकोर्ट में चल रहा है. तोमर को डिग्री देने वाले लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. विवि की जांच कमेटी इस दिशा में काम कर रही है. रिपोर्ट आने पर विवि प्रशासन जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई करेगा.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement