आधे घंटे की बारिश में सिकंदरपुर पानी टंकी से लेकर शीतला स्थान चौक तक भर जाता पानीछोटे वाहनों को पार करने में होती है दिक्कतसाल भर पहले बने नाले की एक बार भी नहीं हुई उड़ाही संवाददाता, भागलपुर जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) ने साल भर पहले मिरजानहाट रोड के दोनों ओर नाला का निर्माण कराया था. लेकिन नाला की उड़ाही नहीं होने के कारण दक्षिणी शहर बरसाती पानी में डूब रहा है. पानी की निकासी के लिए निर्मित नाला अनुपयोगी साबित हो गया है. आधे घंटे की बारिश में सिकंदरपुर पानी टंकी से लेकर शीतला स्थान चौक तक पानी भर जाता है. इस कारण छोटे वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है. दरअसल नाला सड़क से ऊंचा है, इस कारण बारिश का पानी नाला में जाने की बजाय सड़क पर ही जमा रह जाता है. मालूम हो कि मिरजानहाट रोड सहित नाला का निर्माण राजवीर कंस्ट्रक्शन को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. लेकिन नाला के जैसे-तैसे निर्माण से जलजमाव की समस्या जस की तस रह गयी है. नाला उड़ाही नहीं होने से सड़क पर बहने लगा पानीनाला निर्माण हुए एक साल बीत चुका है. इस दौरान नगर निगम ने एक बार भी नाला की उड़ाही नहीं करायी है. यही कारण है कि थोड़ी बारिश होने पर भी नाला का पानी सड़क पर बहने लगता है. एक सप्ताह पहले नगर निगम ने नाला सफाई कराने की कोशिश की, लेकिन 50 मीटर से ज्यादा नाला की सफाई नहीं हो सकी. नाला से निकाला गया गाद बारिश में फिर से नाला में चला गया है.
BREAKING NEWS
नाला रहते बरसात में डूब रहा दक्षिणी शहर
आधे घंटे की बारिश में सिकंदरपुर पानी टंकी से लेकर शीतला स्थान चौक तक भर जाता पानीछोटे वाहनों को पार करने में होती है दिक्कतसाल भर पहले बने नाले की एक बार भी नहीं हुई उड़ाही संवाददाता, भागलपुर जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) ने साल भर पहले मिरजानहाट रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement