21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी चुनाव के कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पोलिंग पर्सनल, माइक्रो ऑबजर्वर व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. टाउन हॉल में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित प्रशिक्षण में कुल 110 कर्मचारियों व पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर इंजीनियरिंग […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पोलिंग पर्सनल, माइक्रो ऑबजर्वर व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. टाउन हॉल में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित प्रशिक्षण में कुल 110 कर्मचारियों व पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर संजीव व आसिफ ने मतदान, बैलेट बॉक्स सील करने आदि की विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सभी प्रखंड मुख्यालय व नगर निगम में बूथ बनाये गये हैं. जिले में कुल 17 बूथ हैं. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में बैलेट पेपर से वोटिंग होगी और मतदाताओं को प्रत्याशी के नाम के आगे अंक में अपनी प्राथमिकता स्कैच पेन से लिखनी होगी. चुनाव के लिए किसी भी त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न प्रतिनिधि ही वोटर होते हैं. वोटर सूची अलग से तैयार कर ली गयी है. इसी वोटर लिस्ट के आधार पर चुनाव में वोटिंग होगी. सभी कर्मचारियों को इस संबंध में व्यापक जानकारी दी गयी है. नोडल पदाधिकारी श्री रंजन ने बताया कि कर्मचारियों को दूसरा प्रशिक्षण 30 जून को दिया जायेगा. प्रशिक्षण देने वालों में मास्टर ट्रेनर के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी जवाहर लाल सिन्हा, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें