संवाददाता भागलपुर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ कार्यालय का हाल) – फाइल की स्थिति : फाइल धूल फांक रही हैं, कई फाइल खराब हो गयी, कई फाइल दीमक चाट गये हैंपुरानी फाइलों की रखने की व्यवस्था : कोई व्यवस्था नहीं, खुला में फेंका हुआ है. जगह : फाइल के लिए जगह कम है, कुछ आलमारी में तो कुछ यहां वहां रखे होते हैंकितने वर्षों का है रेकॉर्ड : पिछले 40 साल काकिस-किस चीज का है रेकॉर्ड : अविभाजित बिहार की कई फाइलें हैं. झारखंड अलग होने के बाद संबंधित जिले में कई फाइलें चली गयी. कई फाइलें फेंकी रह गयी. शिक्षकों के पेंशन, स्थानांतरण, प्रमोशन से जुड़ी फाइलें हैं.फाइल रखने की जगह नहीं :. जगह रखने के लिए नहीं हैविभाग के अधिकारी का कहना : रेकॉर्ड व कागजात सुरक्षित रखने की जल्द व्यवस्था की जायेगी.जिला शिक्षा विभाग (डीइओ कार्यालय हाल) फाइल की स्थिति : फाइल पर मोटी धूल जमी हैं, कई फाइल खराब, कई जमीन पर लावारिस हालत में हैं. कई फाइल दीमक चाट चुका है. पुरानी फाइलों की रखने की व्यवस्था : कोई व्यवस्था नहीं, लाल कपड़े में बांध कर रखा गया हैजगह : फाइल के लिए जगह नहीं है, कुछ ही आलमारी कागजात रखने के लिए हैं.कितने वर्षों का है रेकॉर्ड : पिछले 30 साल काकिस-किस चीज का है रेकॉर्ड : शिक्षकों का नियोजन, सेवांत लाभ, पेंशन, वेतन व स्कूली योजनाओं से जुड़ी फाइल हैं. विभाग के अधिकारी का कहना : महत्वपूर्ण फाइलों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जायेगी. जगह के अभाव के कारण यहां-वहां फाइल पड़ी हैं.
आरडीडीइ व जिला शिक्षा कार्यालय में रखे फाइलों की हालत
संवाददाता भागलपुर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ कार्यालय का हाल) – फाइल की स्थिति : फाइल धूल फांक रही हैं, कई फाइल खराब हो गयी, कई फाइल दीमक चाट गये हैंपुरानी फाइलों की रखने की व्यवस्था : कोई व्यवस्था नहीं, खुला में फेंका हुआ है. जगह : फाइल के लिए जगह कम है, कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement