भागलपुर: राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड शनिवार को जिले में कार्यक्रम करने जा रही हैं. भाजपा जहां नवगछिया में विश्वासघात रैली आयोजित करने जा रही है, वहीं जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है. राजनीतिक जानकार इसे दोनों दल के शक्ति परीक्षण के रूप में देख रहे हैं.
नवगछिया में रैली की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नवगछिया में कोई भी पार्टी इस तरह की रैली का पहली बार आयोजन कर रही है. इसके लिए नवगछिया अनुमंडल का सबसे बड़े मैदान कचहरी परिसर को चुना गया है. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, राज्य सभा के सांसद राजीव प्रताप रुड़ी, नंदकिशोर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता व भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, प्रेम कुमार, पूर्व प्रदेश
अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर, गोपाल नारायण सिंह, सांसद निखिल चौधरी, प्रदीप सिंह, रमा देवी, रामनारायण मंडल, विधायक ई कुमार शैलेंद्र, कुमार अमन भाग लेंगे. उधर जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होने वाले सम्मेलन में ग्रामीण कार्य सह पंचायती राज मंत्री भीम सिंह, परिवहन, सूचना व जन संपर्क मंत्री वृष्णि पटेल व विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री गौतम सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति व नीतियों से अवगत कराते हुए आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे.