17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों बैठक, नतीजा सिफर

भागलपुर: शुक्रवार की सुबह सराय चौक के पास एक ऑटो की ठोकर से एसकेपी विद्या विहार का एक छात्र जख्मी हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालकों के साथ मारपीट की कुछ ऑटो के शीशे भी फोड़ दिये. हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी कि उस रूट से ऑटो परिचालन […]

भागलपुर: शुक्रवार की सुबह सराय चौक के पास एक ऑटो की ठोकर से एसकेपी विद्या विहार का एक छात्र जख्मी हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालकों के साथ मारपीट की कुछ ऑटो के शीशे भी फोड़ दिये. हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी कि उस रूट से ऑटो परिचालन बंद कराया जाये. दरअसल यह एक उदाहरण मात्र है. शहर की यातायात व्यवस्था पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों में यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दर्जनों बैठक की. कई अहम निर्देश भी जारी किये गये. पुलिस ने कुछ ही दिन पूर्व सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया और वाहन चालकों तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों की परची भी बांटी लेकिन नतीजा सिफर.

ना तो यातायात व्यवस्था सुधरी, ना आम लोगों में जागरूकता आयी. यातायात पुलिस की मानें, तो महज 40 पुरुष व महिला पुलिस जवानों से यातायात व्यवस्था का काम लिया जा रहा है. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने विभिन्न चौक -चौराहों पर शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान टीम स्टेशन चौक, लोहिया पुल, तिलकामांझी, छोटी खंजरपुर चौक, मनाली चौक, डिक्सन मोड़ आदि जगहों से गुजरी. सभी चौक -चौराहों पर नजारा लगभग एक ही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें