तसवीर आशुतोष – 27 जून से बिजली आपूर्ति सामान्य होने का दिया था आश्वासन – गलत बिल व आपूर्ति में सुधार को लेकर पार्षदों ने दी चेतावनी वरीय संवाददाता,भागलपुर. बिजली आपूर्ति व बिल में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में महिला पार्षदों ने डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को ज्ञापन सौंपा. श्रीमती शेखर ने बताया कि लगातार कई दिनों से मेंटनेंस के नाम पर बिजली कटौती हो रही है, इससे लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है. महिलाओं की दिनचर्या पूरी तरह बदल गयी है. कई मुहल्ले में आज भी जर्जर तार व टूटे पोल पर बिजली दौड़ रही है. ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ायी जा रही है और उपभोक्ताओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि डीएम ने भरोसा दिलाया है कि 27 जून के बाद से शहरवासियों को 18 से 20 घंटे बिजली मिलने लगेगी. बिजली कंपनी पर नकेल कसा जा रहा है. पावर सब स्टेशन में भरपूर बिजली है, लेकिन कंपनी द्वारा आपूर्ति की अनदेखी की जा रही है. हमलोग एजेंसी के अधिकारी से बात कर रहे हैं. मौके पर पार्षद रश्मि रंजन, फिरोजा यासमिन, बिंदु देवी, संगीता तिवारी, राधा शैलेंद्र, कुसुम शर्मा, गिरिजा प्रसाद, प्रियंका रंजन एवं कविता देवी आदि मौजूद थी.
BREAKING NEWS
डिप्टी मेयर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
तसवीर आशुतोष – 27 जून से बिजली आपूर्ति सामान्य होने का दिया था आश्वासन – गलत बिल व आपूर्ति में सुधार को लेकर पार्षदों ने दी चेतावनी वरीय संवाददाता,भागलपुर. बिजली आपूर्ति व बिल में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में महिला पार्षदों ने डीएम डॉ वीरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement